अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ज़रूरी खबर है. राजधानी दून के RTO दफ़्तर में अगले कुछ दिन तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे. यह इसलिए क्यूँकि दून आरटीओ दफ़्तर में कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद चालक अनुज्ञप्ति शाखा को आमजन हेतु बंद कर दिया गया .कार्यालय में कार्यरत बाक़ी कार्मिकों को RTO ने निर्देशित किया है कि वह तत्काल कोविड 19- से सम्बन्धित आवश्यक जाँच कराएं वह जाँच आख्या प्राप्त होने तक घर पर ही आइसोलेशन में रहना सुनिश्चित करें . तत्पश्चात कार्यालय के समस्त शाखाओं में सैनीटाईजेसन का कार्य किया गया.
आरटीओ देहरादून दिनेश पठोही ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त परिस्थितियों में कोरोना वायरस कोवीड 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु अगले दो कार्यदिवसों में भी चालक अनुज्ञप्ति शाखा में लाइसेंस संबंधी कोई भी कार्य संपादित नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है वह दो कार्यदिवसों के पश्चात कोरोना वायरस के संक्रमण की ततसमय की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अनुज्ञप्ति का कार्य प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया जाएगा .जिन आवेदकों को कार्यालय द्वारा स्लॉट कार्यालय में आने की तिथि एवं समय आवंटित कर दिए गए हैं उन आवेदकों के आवेदन कार्यालय द्वारा स्थिति सामान्य होने पर किसी भी कार्य दिवस में स्वीकार कर लिए जाएंगे.