आयुष अग्रवाल
पौड़ी: पौड़ी जिले का द्वारीखाल ब्लॉक जो कभी देश के सबसे पिछड़े ब्लॉकों में गिना जाता था। 2021 में पंचायती राज पुरस्कार से सम्मानित होने के साथ साथ आज प्रदेश के सबसे आकर्षक ब्लॉक मुख्यालय बिल्डिंग भी प्राप्त कर चुका है। जिससे लोग विस्मय की स्तिथि में है क्योंकि पहाड़ में विकास आज विस्मय ही हो चुका है, लेकिन यह सब हुआ है।
ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में और यह प्रमुख प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के लिए नई बात नही है।वो पहले 2 बार कल्जीखाल के ब्लॉक प्रमुख रहे है, जिसमे उन्होंने दो बार में पंचायती राज पुरस्कार प्राप्त किया है तथा कल्जीखाल के ब्लॉक मुख्यालय से लेकर हर गांव तक विकास की गति को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है । अब वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी बीना राणा कल्जीखाल प्रमुख है और महेंद्र राणा द्वारीखाल। उनके द्वारीखाल आने के बाद द्वारीखाल में बहुत सारे विकास एवं समाजसेवा के कार्य किये गए है जैसे कि डाडामंडी में बना विशाल मंच हो, कांडाखाल में बना शहीद पार्क फिर चैलूसेन के समीप बना व्यूह प्वाइंट या फिर पूरी यमकेश्वर विधानसभा के 1500 बच्चों को गोद ले शिक्षा उपलब्ध करवाना तथा विधानसभा की महिलाओं और युवाओ के लिए एक विशाल द्वारीखाल सम्मेलन करवा उन्हें सम्मानित करना ।
आज द्वारीखाल ही नही आस पास के ब्लॉक के निवासी भी महेंद्र राणा द्वारा कराए गए कार्यो से अनभिज्ञ नही है तथा उनकी लोकप्रियता हर तरफ बढ़ती जा रही है।
द्वारीखाल ब्लॉक आज जो विकास की तरफ शीघ्रता से बढ़ रहा है। वो पलायन और रोजगार के मुद्दों में भी कई अभूतपूर्व कार्यो का गवाह बन रहा है। अगर भविष्य में महेंद्र राणा के हाथ और मजबूत होते है तो द्वारीखाल ही नही आस पास के ब्लॉक भी इसी तरह से विकास की और प्रगति में शीघ्र गति से अग्रसर होंगे।