31.3 C
Dehradun
Friday, June 13, 2025

नैनीताल पहुँची शिक्षा मंत्री पांडेय की गौरा देवी पर्यावरण यात्रा |Postmanindia

शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के सन्देश सहित ‘गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा’ के अंतर्गत, जनपद नैनीताल के राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ विधानसभा लालकुआं, राजकीय इण्टर कॉलेज कालाढूंगी, विधानसभा कालाढूंगी में पौधारोपण किया. शिक्षा मंत्री  अरविन्द पाण्डेय ने सभी से अपील करते हुए कहा कि, प्रकृति को सवारने के लिए प्रत्येक अवसर, चाहे स्मृति स्वरुप हो या अपनी खुशियों, अपने उत्सवों पर प्रतीकात्मक एक-एक पौधा अवश्य लगाएं. साथ ही उसका संरक्षण भी करें. पाण्डेय जी ने कहा कि “प्रदेश सरकार द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना अनुसार राज्य में शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम से संचालित अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज, प्रदेश को उन्नति की ओर अग्रसर करने हेतु प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कदम है. यह हम सभी के लिए प्रसन्नता की बात है की इस वर्ष, संपूर्ण देश में शैक्षिक गुणवत्ता की सूची में हमारे प्रदेश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रकार, इस दिशा में सतत कार्यों और प्रयासों द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र में निश्चित ही हम प्रथम स्थान के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के लिए सहायक अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है.”

इसके अलावा अरविन्द पाण्डेय ने जनपद नैनीताल के अंतर्गत, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नैनीताल, विधानसभा नैनीताल तथा राजकीय इण्टर कॉलेज धानाचूली, विधानसभा भीमताल और सूदूरवर्ती ब्लॉक ओखलकांडा के राजकीय इण्टर कॉलेज ओखलकांडा, विधानसभा भीमताल में पौधारोपण किया. उक्त कार्यक्रमों के अनुसार क्रमशः माननीय मंत्री अरविन्द पाण्डेय जी ने सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नैनीताल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज धानाचूली, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज ओखलकांडा का शुभारम्भ किया. साथ ही माननीय मंत्री जी ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नैनीताल से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भीमताल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज बेतालघाट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज धुकाने, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज जितवापीपल का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया तथा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया.

तत्पश्चात राजकीय इण्टर कॉलेज धानाचूली से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज सुन्दरखाल तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज प्युड़ा का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया. मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सभी से अपील की कि अपने आसपास प्रकृति को सवारने के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहे तथा जल संचय और भू-जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य करें. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर अध्यापकों के चयन हेतु दिनांक 15 जुलाई 2021 को स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा रही है. शीघ्र ही राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय, अध्यापकों की शत प्रतिशत भर्ती के साथ पूर्ण संसाधन युक्त कर दिए जायेंगे. भाजपा प्रदेश सरकार की अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सभी क्षेत्रो में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्ति हेतु बच्चों को उत्कृष्ट सुविधा प्राप्त हुई है. क्षेत्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है तथा निश्चित ही यह पलायन रोकने के लिए सहायक सिद्ध होगा. निश्चित ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय भविष्य में मील का पत्थर सिद्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: प्रदेश की वन पंचायतों के आएँगे अच्छे दिन, सरकार देगी 1 लाख रुपए की सहायता राशि

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी एक नवंबर से नहीं चल सकेंगी बीएस-4...

0
सोनीपत। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण की बढ़ती गंभीर समस्या को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अब दिल्ली की तर्ज...

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था पहुंचे कैंची धाम, स्थापना दिवस मेले की तैयारियों का...

0
देहरादून। कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की सुरक्षा, यातायात एवं व्यवस्थाओं की तैयारियों के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी....

उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

0
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए...

छोटे-छोटे काम के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज लेने से बचेंः मुख्य सचिव

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने निर्देशित किया कि बड़े और मेजर कार्यों को छोड़कर छोटे-छोटे काम के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज लेने से बचें।...

अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत, बचा एक यात्री, अस्पताल में चल...

0
अहमदाबाद। अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है।...