श्रीनगर के हरवान इलाके में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई है जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। यह मुठभेड़ आज सुबह तड़के उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान यहां छिपे आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू की गई जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
काफी देर तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस ने के मुताबाकि श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में हरवन के दरबाग धारा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। बयान के मुताबिक, ‘एक विशेष सूचना पर, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने हरवन इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, जहां छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद वह एक संक्षिप्त मुठभेड़ में मारा गया।’