13.9 C
Dehradun
Friday, November 21, 2025


लुधियाना में आतंकियों का एनकाउंटर, ISI आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक का खुलासा

लुधियाना। लुधियाना में जालंधर-पानीपत नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाज़ा के निकट गांव बौंकड़ डोगरा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आइएसआइ आतंकी माड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर ग्रेनेड एक्सचेंज करने आए आतंकियों ने पुलिस से घिरने के बाद डीसीपी की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं तो एक आतंकी को तीन और दूसरे को एक गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है। मौके से 2 चाइना मेड ग्रेनेड, 5 चाइनीज़ पिस्टल और 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। आतंकियों का कनेक्शन लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंग्स्टर हैरी से है, जिसने मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के अनुसार, कुछ दिन पहले बस्ती जोधेवाल इलाके से पाक आतंकी माड्यूल से जुड़े तीन आतंकियों हरियाणा के अजय, बिहार के अर्श और पंजाब के शमशेर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आतंकी ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आए थे। पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ से जुड़ा हैंडलर इन्हें वर्चुअल नंबर के जरिये निर्देश दे रहा था। हर व्यक्ति को अलग-अलग टास्क दिया गया था और इसी चेन के जरिये ग्रेनेड अटैक की साजिश रची जा रही थी। कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए माड्यूल को निर्देश दिया गया था कि ग्रेनेड उन्हें कोई देने आएगा और उन्हें एक्सचेंज करना है। इन्हें लेने के बाद इन्हें एक तय स्थान पर फेंककर हमला करना था ताकि बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया जा सके और प्रदेश में दहशत फैलाई जा सके।
इनपुट मिलने पर लुधियाना पुलिस ने हाईवे के पास ट्रैप लगाया। गांव बौंकड़ डोगरा में जब इन आतंकियों को पुलिस ने घेरा तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। डीसीपी हरपाल सिंह की गाड़ी पर चार गोलियां चलाईं।
पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग कर चेतावनी दी, लेकिन जब आतंकियों ने नहीं माना तो पुलिस ने भी चार गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को काबू कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे माड्यूल और इसके विदेशी हैंडलरों के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

कर्नाटक में CM कुर्सी पर खींचतान! कई विधायक दिल्ली रवाना

0
बंगलूरू: कर्नाटक की राजनीति में सत्ता संतुलन को लेकर उठापटक तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खेमे से जुड़े मंत्री और कई...

शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश ने PM मोदी का जताया आभार, कहा-सरकार पूरी...

0
पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उन्होंने दर्जनों मंत्रियों के साथ पटना के ऐतिहासिक...

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, 13533 पदों पर होनी है नियुक्ति

0
नई दिल्ली। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने ग्राहक सेवा सहयोगी, यानी आईबीपीएस क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।...

सीएसआईआर-सीबीआरआई रुड़की ने आयोजित किया “एक स्वास्थ्य, एक विश्व” वैश्विक सम्मेलन

0
देहरादून। सीएसआईआर-सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की द्वारा आयोजित एक स्वास्थ्य, एक विश्व 2025 कार्यक्रम का मुख्य आयोजन आज होटल क्लार्क्स सफ़ारी, रुड़कीदृहरिद्वार में...

आईएसबीटी को बनाया जाएगा स्वच्छता व व्यवस्था का आदर्श मॉडल, एमडीडीए ने तैयार की...

0
देहरादून। आईएसबीटी शहर का सबसे व्यस्त परिवहन केंद्र है, जहां रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में स्वच्छता और सुव्यवस्थित प्रबंधन की जिम्मेदारी...