15.6 C
Dehradun
Wednesday, November 19, 2025


जींद से दिल्ली जा रही ट्रेन में विस्फोट, कई यात्री थे सवार

रोहतक। रोहतक से दिल्ली जा रही दिल्ली मेमो रेलगाड़ी के एक बोगी में सांपला से आगे खरखौदा पुल के पास विस्फोट हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। चार यात्रियों को हलकी चोट लगी है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रेलवे व जिला अधिकारियों के अनुसार हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाशगन लेकर जा रहा था और उससे ही विस्फोट हुआ है। इस दौरान दिल्ली से पहुंची एक टीम ने भी पूछताछ की। एफएसएल की टीम ने भी जरूरी साक्ष्य जुटाए। बम निरोधक टीम को भी सूचना दी।
पुलिस के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी करीब 4:20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन में करीब दो हजार यात्री सवार थे। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से की पूछताछ रोहतक से भी आरपीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की। बताया गया कि कोई यात्री झोले में पोटाशगन लिए हुआ था जिस कारण वह पोटाशगन दबाव के कारण चल गई और हादसा हो गया। पुलिस और रेलवे के अधिकारी भी हर एंगल से जांच में जुटे हैं। विस्फोट के चलते काफी देर तक रेलगाड़ी को खड़ा रखा गया, बाद में ट्रेन को रद कर दिया गया। बाकी यात्री निजी वाहनों व दूसरी रेलगाड़ी आने पर अपने गंतव्य की ओर गए। काफी मात्रा में ट्रैक पर मिली पोटाशगन जिस समय रेलगाड़ी में हादसा हुआ उस समय रेलवे ट्रैक के बीच में पोटाशगन से भरा कट्टा भी बरामद किया गया। त्योहार सीजन में यह घटना सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है और इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। ट्रेन में मौजूद फायर सेफ्टी उपकरण की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
दीपावली त्योहार है और लोग विस्फोटक पदार्थ लेकर रेलगाड़ी में सफर कर रहे हैं, जो अपने आप में सुरक्षा में सेंध है। इन दिनों किसी भी ट्रांसपोर्ट सेक्टर में ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने की अनुमति नहीं होती और पोटाश गंधक ले जाया जा रहा है। इसी कारण सोमवार को हादसा भी हो गया। यह पोटाशगन काफी खतरनाक होती है। इस तरह की सुरक्षा में सेंध लगाना बड़ी बात है। इस तरह यात्रियों की चेकिंग होनी अनिवार्य होनी चाहिए। तभी इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

भारत और अमेरिका के बीच जल्द हो सकता व्यापार समझौता

0
वॉशिंगटन। अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता हो सकता...

ग्रुप बी से भारत-पाकिस्तान अंतिम-4 में पहुंचे, सेमीफाइनल के अन्य दो दावेदारों का होगा...

0
दोहा: भारत ए ने ओमान ए को छह विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप बी...

दुबई एयर शो से भारत-यूएई रक्षा सहयोग को गति, रक्षा राज्यमंत्री बोले- संयुक्त परियोजनाओं...

0
दुबई: भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दुबई एयर शो के दौरान अपने यूएई समकक्ष मोहम्मद मुबारक अल माजरूई से मुलाकात की।...

आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया..’, एससीओ के मंच पर विदेश मंत्री जयशंकर...

0
मॉस्को। भारत ने मंगलवार को कहा कि दुनिया को आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) दिखानी चाहिए। इसके...

मुख्य सचिव ने डीरेगुलेशन के संबंध में ली समीक्षा बैठक

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ डीरेगुलेशन (विनियमन मुक्ति) के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य...