10.9 C
Dehradun
Wednesday, February 5, 2025

बिल लाओ इनाम पाओ योजना में वित्त मंत्री ने विजेताओं को बांटे लाखो के उपहार

राज्य कर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना संचालित की जा रही है, जिसके अन्तर्गत अब तक दो मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किये गये हैं। इस क्रम में विजेताओं को पुरस्कार दिये जाने हेतु शुक्रवार को राज्य कर मुख्यालय परिसर में वित्त मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में वित्त मंत्री द्वारा विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार जैसे स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच तथा इयर पोड वितरित किये गये।

राज्य कर मुख्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह सहित सम्भागीय कार्यालयों में भी “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के अन्तर्गत विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये, जिसके अंतर्गत राज्य में विभिन्न स्थानों यथा हरिद्वार, रुद्रपुर तथा हल्द्वानी में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोहों में विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने बताया कि योजना के अन्तर्गत अब तक 18,655 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 28,893 बिल अपलोड किये गये हैं तथा यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है। वित्त मंत्री द्वारा यह भी बताया कि योजना का प्रथम लकी ड्रॉ दिनांक 12 दिसम्बर, 2022, दूसरा लकी ड्रॉ दिनांक 16 जनवरी, 2023 को निकाला गया था तथा तीसरा लकी ड्रॉ दिनांक 13 फरवरी, 2023 को प्रस्तावित है।
माननीय वित्त मंत्री महोदय द्वारा यह बताया गया कि योजना के प्रति जनता में अत्यधिक उत्साह का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है। पंजीकृत उपभोक्ताओं में सर्वाधिक बिल अपलोड करने वालों में श्री हरी राम टम्टा 91 बिल, श्री साहिल शाह 83 बिल, श्री हर्षित पाण्डे 82 बिल, श्री राजन सिंह 77 बिल शामिल हैं। इसी प्रकार विक्रेता व्यापारियों में से सर्वश्री रिलायंस रिटेल लि0 के 1664 बिल, सर्वश्री अशोक अनिल इन्टरप्राइसेस के 1166 बिल, सर्वश्री एयर प्लाजा रिटेल होलडिंग प्रा0लि0 के 916 बिल अपलोड किये गये हैं।

वित्त मंत्री द्वारा प्रदेश के विकास एवं कर संग्रह की वृद्धि में “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना की भूमिका से अवगत कराते हुए समस्त जनता से खरीद पर बिल प्राप्त करते हुए राज्य के विकास तथा खुशहाली में योगदान देने की अपील की गयी। उन्होंने कराया गया कि गत वर्ष 2021-22 (माह जनवरी तक) रु0 4625 करोड़ राजस्व की तुलना में इस वर्ष 2022-23 (माह जनवरी तक) में रु0 6236 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 35% अधिक है l माह जनवरी, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 526 करोड़ की तुलना में माह जनवरी, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 640 करोड़ है, जो कि लगभग 22% अधिक है l
विजेताओं को पुरस्कार प्राप्ति के सम्बन्ध में कोई भी सहायता तथा जानकारी हेतु विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1800-120-122-277, 7618111270 तथा 7618111271 जारी किया गया है, जिस पर पुरस्कार प्राप्ति के सम्बन्ध में किसी भी समस्या के निराकरण के प्रयोजन से संपर्क किया जा सकता है l
पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार विजेताओं सहित डॉ0 अहमद इकबाल, आयुक्त राज्य कर, श्री आई0एस0बृजवाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर, श्री अनिल सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर, श्री अमित गुप्ता, अपर आयुक्त राज्य कर, श्री राकेश वर्मा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, डॉ0 सुनीता पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, श्री प्रवीण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, श्री अनुराग मिश्रा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, श्री एस0एस0तिरुवा, उपायुक्त राज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, एंटी-शिप क्रूज मिसाइल की खरीद के लिए भारत...

0
नई दिल्ली। भारत ने मंगवार को एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए रूस के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस कदम...

‘देश के प्रथम नागरिक का अपमान’, सोनिया गांधी की टिप्पणी पर पीएम मोदी ने...

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की 'बेचारी' टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा...

केजरीवाल पर एक और केस: शाहबाद पुलिस ने पांच धाराओं के तहत दर्ज की...

0
दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शाहाबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है।...

मुख्यमंत्री ने की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये धनराशि स्वीकृत

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदाग्रस्त एवं ग्रामीण क्षेत्र खैर मानसिंह, द्रोण द्वारा, थेवा मालदेवता, अस्थल, अखण्डवाली भिलंग में 500 सोलर स्ट्रीट लगाये...

सीएम ने बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अन्तर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इस...