देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री/केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्र द्वारा एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की खबर है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को तुरंत दिल्ली बुलाया है। चुनाव नतीजों से पहले डॉ. निशंक को दिल्ली बुलाए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि उनसे पार्टी आलाकमान उत्तराखंड चुनाव की तमाम रिपोर्ट ले सकता है। निशंक को ऐसे वक्त में दिल्ली बुलाया गया है, जबकि बीजेपी में असंतोष और भितरघात को लेकर घमासान मचा है। चुनाव के बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े कई प्रत्याशियों ने प्रदेश बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों पर बीजेपी प्रत्याशियों को चुनाव हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। डॉ. निशंक से इस बारे में रिपोर्ट मांगी जा सकती है।
इसके अलावा रमेश पोखरियाल निशंक को कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की भी चर्चाएं हैं। रमेश पोखरियाल निशंक पहले भी केंद्र में मंत्री रह चुके हैं, हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह खुद ही कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं चाहते थे। अब जबकि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो माना जा रहा है कि बीजेपी अपने सबसे महत्वपूर्ण नेता को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बुलावा आते हैं निशंक आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।