20.8 C
Dehradun
Friday, January 16, 2026


पहाड़ से लेकर मैदानों तक ठंड का प्रकोप; घने कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत

नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में वर्षा के कारण ठंड बढ़ गई है तो पंजाब से लेकर बिहार और झारखंड तक कोहरे ने सामान्य जनजीवन को बाधित कर दिया है। कड़ाके की सर्दी के कारण उत्तर प्रदेश में ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में शनिवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। घने कोहरे के कारण दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर कम से कम 129 उड़ानें रद कर दी गईं। बड़ी संख्या में ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। मौसम विभाग ने रविवार को घना से बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल प्रदेश दौरा रद कर दिया गया। शाह को शनिवार को कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी पास स्थित सपड़ी में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के स्थापना समारोह में हिस्सा लेना था। दिल्ली से हवाई उड़ान संभव न होने के कारण दौरा रद हो गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शीतलहर शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। सामान्य अधिकतम तापमान से नेगेटिव डेविएशन 4.5 और 6.4 डिग्री सेल्सियस के बीच होने पर शीतलहर घोषित किया जाता है।
कानपुर, बरेली समेत कई जिलों में स्कूल बंद रहे। बुंदेलखंड के जिलों में समय बदला गया है। राज्य में बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक गया। लखीमपुर खीरी में आठ, बाराबंकी में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। वाराणसी में दिन और रात के तापमान के बीच अंतर सबसे कम 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से ऊंची चोटियों बारालाचा, कुंजुम और शिंकुला में शनिवार को हल्का हिमपात हुआ है, जबकि अन्य स्थानों पर बादल छाने के कारण तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में रविवार को वर्षा व हिमपात का पूर्वानुमान है।
पीटीआई के अनुसार, दृश्यता कम होने के कारण शनिवार को आइजीआइ एयरपोर्ट पर कम से कम 129 उड़ानें रद कर दी गईं। इनमें 66 आने वाली और 63 जाने वाली फ्लाइट हैं।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फिलहाल ‘लो विजिबिलिटी प्रोसीजर’ को लागू किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में कोहरे के कारण दिल्ली से देहरादून आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई।
भुवनेश्वर से देहरादून आने वाली उड़ान को जयपुर डायवर्ट किया गया। आठ उड़ानें निर्धारित समय से एक से तीन घंटे विलंब से देहरादून एयरपोर्ट पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर नौ आने वाली व 15 जाने वाली फ्लाइट 30 मिनट से लेकर तीन घंटे तक विलंबित रहीं।
झारखंड में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे के बाद से विमान ने लैंड करना शुरू किया। इस दौरान तीन फ्लाइट को रद कर दिया गया, वहीं कोलकाता के लिए दो और दिल्ली के लिए एक विमान उड़ान नहीं भर सका। विभिन्न शहरों से रांची आने वाली कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचीं।
दिल्ली आने वालीं 70 से अधिक ट्रेन शनिवार को दो घंटे से ज्यादा देरी से पहुंचीं। लंबी दूरी की राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दुरंतो और हमसफर जैसी प्रमुख ट्रेन भी समय पर नहीं चल सकीं। सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ढाई घंटे, नई दिल्ली-कालका शताब्दी दो घंटे और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची।
वहीं, नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट रही। नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी पौने चार घंटे, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी सवा चार घंटे और नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी सवा दो घंटे विलंब से चली।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

जी राम जी स्कीम में काम आएगा मनरेगा का जॉब कार्ड, रोजगार योजना जल्द...

0
नई दिल्ली। ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बने विकसित भारत-गारंटी फार रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) में पूर्व के मनरेगा कार्ड...

डिजिटल अरेस्ट से निपटने के लिए उच्च स्तरीय समिति का किया गठन, गृह मंत्रालय...

0
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति...

ईडी अफसरों पर नहीं होगी FIR, अगली सुनवाई तीन फरवरी को; सुप्रीम कोर्ट से...

0
नई दिल्ली: कोलकाता में बीते आठ जनवरी को आई-पैक के कार्यालय और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर हुई प्रवर्तन निदेशालय की रेड को...

ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालेगी सरकार

0
नई दिल्ली। ईरान में पिछले 15 दिनों से जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के चलते स्थिति बेहद ही भयावह हो गई है। भारत सरकार...

सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच को आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में एसआईटी गठित

0
देहरादून। सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया गया है। इस प्रकरण के...