उत्तराखंड में अफसरशाही में फेरबदल की शुरुआत हो गई है मुख्यमंत्री धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तथा कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए उन्हें अध्यक्ष यूपीसीएल और UJVNL की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिव अरविंद सिंह हालांकि को कुमाऊं कमिश्नर के पद से हटाते हुए सचिव कार्मिक एवं सतर्कता तथा स्टाफ अफसर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा अरुनेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: महज एक दिन में मुख्यमंत्री के तीनों पीआरओ की छुट्टी