उत्तराखंड में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार ग्राउंड जीरो पर रहकर काम कर रहे हैं. जहां एक और बीते सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने सभी जिला अधिकारियों को कोरोना के दृष्टिगत पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए वही प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री की जनता के प्रति चिंता भी बढ़ रही है. यही कारण है कि सुबह-सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सिनर्जी अस्पताल पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के लिए किस तरीके के इंतजाम किए गए हैं उन सब बातों को भी सीएम तीरथ ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर रियलिटी चेक किया. सुबह 8 बजे के करीब सीएम अचानक सिनर्जी अस्पताल के एमर्जेंसी वार्ड में पहुँचे और वहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल के निदेशक डॉ कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं पूरे सिस्टम को मोनिटर कर रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड खाली हैं. इसके अलावा 2500 से अधिक आक्सीजन सपोर्टर बेड, 363 आईसीयू बेड तथा 463 वैंटिलेटर प्रदेश में खाली हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 7 जनपदों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें देहरादून में सबसे अधिक 44, नैनीताल में 26, पौड़ी में 3 उत्तरकाशी में 3 तथा उधम सिंह नगर में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.