19.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

शहीद हवलदार हरेंद्र के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा ग्राफिक एरा

देहरादून: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने शहीद हरेंद्र सिंह रावत के बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की है। आज ग्राफिक एरा की टीम ने शहीद के घर जाकर उनकी पत्नी को इस संबंध में पत्र सौंपा।

राष्ट्रीय रायफल के जांबाज हवलदार हरेन्द्र सिंह रावत ने पिछले दिनों जम्मू काश्मीर में उग्रवादियों के साथ लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनके दोनों बच्चे ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में कक्षा पांच और तीन में पढ़ते हैं। शहीद का परिवार अपने गांव से कुछ हफ्ते पहले देहरादून लौटा है।

शहादत की जानकारी पाकर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने शहीद हवलदार श्री हरेन्द्र सिंह रावत को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरा देश इस जांबाज का कृतज्ञ है। समूचा ग्राफिक एरा परिवार शहीद हवलदार हरेन्द्र सिंह रावत के परिवार के साथ खड़ा है। शहीद के सम्मानार्थ उनकी सुपुत्री और सुपुत्र की स्नातक स्तर तक की शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था ग्राफिक एरा द्वारा जाएगी। दोनों बच्चों की पूरी स्कूली शिक्षा निशुल्क होगी। इसके बाद वे दोनों ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी या ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के किसी भी कैम्पस में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन आदि जो कोर्स करना चाहें, पूरा कोर्स उनके लिए निशुल्क होगा।

आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मेजर जनरल (से.नि.) ओ पी सोनी ने ग्राफिक एरा की टीम के साथ सोसायटी एरिया में शहीद के घर पहुंच कर उनकी पत्नी लता रावत को इस संबंध में पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि पूरा ग्राफिक एरा परिवार शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। ग्राफिक एरा की टीम में निदेशक (इंफ्रा.) प्रो. सुभाष गुप्ता, ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी रावत और काजल शामिल थीं। शहीद की पत्नी लता रावत ने ग्राफिक एरा की इस पहल को एक बड़ा सहारा बताते हुए कहा कि डॉ कमल घनशाला ने उन्हें बच्चों की पढ़ाई की सबसे बड़ी चिंता से मुक्त कर दिया है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में हादसे का शिकार; सात लोगों की...

0
पटना: झारखंड के हजारीबाग जिले में पटना जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई...

आठ दिन बाद एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, छह...

0
नई दिल्ली: राजधानी में मौसमी दशाओं के बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुवार को आठ दिन बाद हवा...

कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा

0
मसूरी। मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा कंपनी गार्डन के नए नाम अटल उद्यान पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम...

विश्वविद्यालय के हाथों में होगी समर्थ पोर्टल की कमानः डॉ. धन सिंह रावत

0
श्रीनगर/देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश को लेकर सामने आई दिक्कतों को मध्यनज़र रखते हुये समर्थ पोर्टल का संचालन...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल तैयारियों की हर सप्ताह समीक्षा करने के...

0
देहरादून। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार धाम यात्रा...