देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ’स्वास्थ्य पखवाड़ा’ आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत मेडिकल कालेजों, जिला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, जहाँ पर आम लोगों को निःशुल्क जांच व चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा। इसके अलावा जगह-जगह वृहद रक्तदान शिविर भी लगाये जायेंगे। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
सूबे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में आयोजित स्वास्थ्य पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा की। डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य पखवाड़े के विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 522, बागेश्वर 109, चमोली 206, चम्पावत 120, देहरादून 425, हरिद्वार व नैनीताल में 367-367, पिथौरागढ़ 679, पौड़ी 573, रूद्रप्रयाग 239 टिहरी 533, ऊधमसिंह नगर 256 तथा उत्तरकाशी में 208 स्वास्थ्य शिविर शामिल है।इसके लिये नोडल अधिकारियों की भी नियुक्त कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आरोग्य मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप जिला एवं जिला चिकित्सालयों में आयोजित इन शिविरों में आम लोगों को निःशुल्क उपचार, परीक्षण व दवा वितरित की जायेगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, टीबी मरीजों को भी निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविरों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी आम लोगों को दी जायेगी। डॉ. रावत ने स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य पखवाड़े का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी अधिकारियों दिये ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। इसके अलावा डॉ. रावत ने इस अभियान में स्थानीय सांसदों, निगर निगम के महापौरों, क्षेत्रीय विधायकों, दर्जा राज्य मंत्रियों, नगर निकायों के पार्षदों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने को भी कहा। इसके अलावा स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में वृहद रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें आम लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रेरित किया जायेगा, साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान के लिये विभिन्न विद्यालयों, स्कूलों व महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया जायेगा।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम मनुज गोयल, अनुराधा पाल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक डॉ. शिखा जंगपांगीअपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. एस. बिष्ट, डॉ. तुहिन कुमार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेशभर में आयोजित होगा स्वास्थ्य पखवाड़ाः स्वास्थ्य मंत्री
Latest Articles
भाजपा अध्यक्ष बनते ही चुनावी मोड में आए नितिन नवीन; कई राज्यों के चुनाव...
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन को सीधे चुनावी मोड में डाल दिया है।...
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बोलीं: दुनिया में चल रही ‘स्पेस रेस’, लक्ष्य है चांद...
नई दिल्ली: प्रसिद्ध अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि इस समय दुनिया में एक तरह की ‘स्पेस रेस’ जरूर चल रही...
बांग्लादेश के हालात और बिगड़ेंगे?: भारत का बड़ा फैसला, अधिकारियों के परिवारों को वापस...
नई दिल्ली। कूटनीतिक तनातनी के बीच भारत ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश को नॉन फैमिली श्रेणी में डाल कर वहां विभिन्न मिशनों में तैनात...
भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन की पहली बड़ी बैठक, विकसित भारत बनाने...
नई दिल्ली। नितिन नवीन को 20 जनवरी को औपचारिक तौर पर भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा...
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान, मुख्यमंत्री धामी के...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल, संवेदनशील और परिणामोन्मुख नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेश...
















