मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इंदौर की ओर जा रही एक प्राइवेट बस नदी में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों के मौत हो गई है जबकि करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक बस इंदौर की ओर जा रही थी बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास ही पहुंची थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी।
बस के पुल से नीचे गिरने के बाद मौके पर चीख -पुकार मच गई । तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके की ओर रवाना बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।