बरेली: बरेली में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। दिल्ली जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर पर कन्टेनर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है।
एम्बुलेंस राममूर्ति अस्पताल से दिल्ली जा रही थी । हादसे में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। यह भीषण हादसा फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित संखा पुल पर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।