हल्द्वानी: हल्द्वानी में अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने स्पा सेंटरों पर चेकिंग कि थी जिसमें कई बड़े खुलासे हुए थे और स्पा सेंटर में कई गड़बड़िया भी मिली थी। अब हल्द्वानी से बड़ी खबर मिल रही है। हल्द्वानी पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायतें मिलने के बाद काठगोदाम थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर में छापा मारकर 9 लड़कियों को रेस्क्यू किया है, जबकि दो युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने जब स्पा सेंटर में छापा मारा तो वहां आपत्तिजनक हालत में एक युवक मिला।
छापेमारी कार्रवाई को करते हुए पुलिस ने जंगल लग्जरी स्पा को सील कर दिया है। रेस्क्यू की गई सभी युवतियां मिजोरम, मणिपुर, पश्चिमी बंगाल और दिल्ली की रहने वाली है। आपको बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने बड़ी कारवाई की है। पुलिस को स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद यह कारवाई हुई है।