इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को ईरान में कहा कि वह भारत के साथ कश्मीर, आतंकवाद, जल और व्यापार समेत सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए शांति वार्ता करने को तैयार हैं। शरीफ अपनी चार देशों की यात्रा के दूसरे चरण में तुर्किये से तेहरान पहुंचे। यहां ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सादाबाद पैलेस में उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और राष्ट्रपति पेजेशकियन के साथ उनकी बातचीत हुई।
राष्ट्रपति पेजेशकियन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में शरीफ ने कहा, हम भारत के साथ शांति वार्ता को तैयार हैं। हम कश्मीर और जल मुद्दे समेत सभी विवादों को बातचीत से सुलझाना चाहते हैं, साथ ही व्यापार और आतंकवाद विरोधी उपायों पर भी चर्चा को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर भारत ने युद्ध का रास्ता अपनाया, तो पाकिस्तान जवाब देने को तैयार रहेगा। ‘अगर वो आक्रामक रुख अपनाते हैं, तो हम अपनी सरजमीं की रक्षा करेंगे… जैसे कुछ दिन पहले किया। शरीफ ने कहा, लेकिन अगर भारत शांति की मेरी पेशकश को स्वीकार करता है, तो हम दिखाएंगे कि हम सच में शांति चाहते हैं- पूरी ईमानदारी और गंभीरता से’। इस दौरान शहबाज शरीफ ने दावा किया कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई चार दिन की लड़ाई में पाकिस्तान विजयी रहा।
वहीं भारत ने स्पष्ट किया है कि वह केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हालात अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और बिगड़ गए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले करने की कोशिश की, जिनका भारत ने सख्ती से जवाब दिया। 10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।
इस दौरान शहबाज शरीफ ने ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री शरीफ ने राष्ट्रपति पेजेशकियन का हालिया भारत-पाक संघर्ष के दौरान समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची की पाकिस्तान यात्रा को भी सराहा और उन्हें ‘उत्कृष्ट राजनयिक’ बताया। वह ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला सैयद अली खामनेई से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री शरीफ के साथ डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार, सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर, गृहमंत्री मोहसिन रजा नकवी, सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातिमी भी मौजूद थे।इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्किये पहुंचे थे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति रेसप तैयब अर्दोआन से मुलाकात की। शहबाज ने भारत से टकराव के दौरान समर्थन के लिए अर्दोआन का शुक्रिया अदा किया। हालांकि, तुर्किये ने संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को हथियार देने से इनकार किया था। शहबाज शरीफ चार मित्र देशों की अपनी यात्रा के तहत रविवार को दो दिवसीय दौरे पर तुर्किये पहुंचे। शहबाज ईरान के अलावा अजरबैजान और ताजिकिस्तान का भी दौरा करेंगे।
‘भारत के साथ शांति वार्ता चाहता हूं’, ईरान पहुंचे पाकिस्तानी पीएम शहबाज के बदले सुर
Latest Articles
स्टार्टअप इंडिया का दबदबा! 10 करोड़ डॉलर के क्लब में भारत के 166 युवा...
मुंबई: भारत ने युवा उद्यमियों की ओर से चलाई जा रही उच्च-मूल्य (हाई-वैल्यू) वाली कंपनियों की संख्या में चीन को पीछे छोड़ दिया है।...
ट्रंप के गाजा शांति परिषद को चीन ने दिखाई पीठ, इटली ने भी दिए...
नई दिल्ली। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की अध्यक्षता वाली गाजा शांति परिषद में शामिल होने पर अनिच्छा जताई है। कहा, चीन का...
‘सारे नाम होंगे सार्वजनिक, कानून हाथ में लिया तो होगी कार्रवाई’, SIR के दूसरे...
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासत तेज है। ऐसे में अब एसआईआर के दूसरे चरण...
ईरान ने मेरी हत्या कराई तो खत्म हो जाएगा उसका नामोनिशान- दावोस में ट्रंप...
नई दिल्ली। ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच तेहरान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है।...
गीता प्रेस हर कालखंड में सनातन चेतना के उत्सव को जीवित रखने का सशक्त...
देहरादून। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्र ’कल्याण’ के शताब्दी अंक...















