देहरादून: उत्तराखंड में 1 से 5वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल को खोले जाने पर सरकार का मंथन जारी है। हालाकिं ये बात तय है कि सरकार अभी इन कक्षाओं को खोलने की कोई अनुमति नहीं देने जा रही है।
बता दें कि प्राइवेट स्कूल से जुड़े कई प्रबंधकों की मांग है कि तमाम कक्षाओं को खोल दिया जाए लेकिन सरकार अभी इस फैसले के पक्ष में नहीं है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी पूरे मामले में गंभीर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा हैं कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभी स्कूल खोले जाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
भारत सरकार से जारी गाइडलाइन के बाद ही राज्य का शिक्षा विभाग स्कूल खोलने के आदेश जारी करेगा। शिक्षा मंत्री की माने तो भारत सरकार से अभी इस संबंध में कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।