मुंबई। मुंबई में आयोजित आदित्य बिड़ला छात्रवृत्ति रजत जयंती समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वैश्विक आपूर्ति श्रृखंलाओं और भारत के लिए बढ़ते अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को बताया कि अगर हम एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र पर अधिक निर्भर रहते हैं, तो वह खतरनाक हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक उत्पादन और बाजार पर राजनीतिक दबाव ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। दुनियाभर में आपूर्ति श्रृखंलाओं को अधिक भरोसेमंद और सुरक्षित बनाने की जरूरत है।
जयशंकर ने कहा, आज के डिजिटल युग में डेटा की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा का महत्व और बढ़ गया है। अब यह देखना जरूरी है कि कौन आपका डाटा निकाल रहा है, उसे प्रोसेस कर रहा है और उसे कैसे उपयोग कर रहा है। डेटा प्राइवेसी और साइबर सुरक्षा अब वैश्विक प्राथमिकताओं के रूप में उभरी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास अब एक अवसर है, जिसका पहले वह पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाया था। यह अवसर विनिर्माण क्षेत्र में अधिक उत्पादन बढ़ाने का है। उन्होंने जोर देकर कहा, भारत को अब वह ढांचा और लॉजिस्टिक तैयार करना होगा, जिससे औद्योगिकी उत्पादन को बढ़ावा मिले। इसके साथ ही में हमें मानव संसाधनों की भी जरूरत है, जो उत्पादन को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकें।
अपने संबोधन में विदेश मंत्री ने भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ते प्रभाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया भारत की कहानी को सराह रही है। हम इसे रोजाना महसूस करते हैं। लेकिन यह जानना जरूरी है कि दुनिया अब भारत में क्या अलग देख रही है। यह एक नया हवाई अड्डा हो सकता है, एक नई मेट्रो प्रणाली या बेहतर रेल यात्रा हो सकती है। उन्होंने देश की नीतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि नीतिगत स्तर पर यह कोशिश की जा रही है कि व्यापार करना आसान हो, नागरिकों का जीवन आसान हो और समाज में नौकरशाही कम हो। हमारी नीतियां नागरिकों में जागरूकता बढ़ा रही हैं और मानव संसाधन के विकास को बेहतर बना रही हैं।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपने स्थान को और मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा, दुनिया अब एक प्रतिस्पर्धा वाली जगह बन चुकी है और भारत के विकास को सुनिश्चित करने के लिए हमें अपने स्थान को और मजबूत करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी को बेहतर अवसर देने के लिए सरकार विभिन्न कदम उठा रही है, जिससे देश का भविष्य और उज्जवल हो सके। आदित्य बिड़ला समूह की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न इलाकों के छात्र और युवा पेशेवर शामिल हुए।
भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और मजबूत करना होगा अपना स्थान, कदम उठा रही सरकार: विदेश मंत्री
Latest Articles
एनआईए ने दाखिल की 1597 पन्नों की चार्जशीट, पाकिस्तानी आतंकी संगठन LeT और TRF...
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें...
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा बंधुओं को लाया जाएगा भारत, एयरपोर्ट पर उतरते ही...
नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद देश छोड़कर फरार हुए लुथरा बंधुओं को मंगलवार को थाईलैंड से...
हुसैनीया पैलेस में PM मोदी का स्वागत, किंग अब्दुल्ला संग द्विपक्षीय मुद्दों पर की...
अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं। पहले जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के पीएम जाफर...
आपदा प्रबंधन विभाग के कार्मिक भी बनेंगे फर्स्ट रिस्पांडर
देहरादून। उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आपदा प्रबंधन विभाग...
25 वर्षों में उत्तराखंड को देश के सर्वाधिक प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों में शामिल...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल हयात सेंट्रिक में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित ‘डायमण्ड स्टेट समिट’ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम...
















