16.2 C
Dehradun
Monday, January 5, 2026


भारतीय सेना को मिले 456 नए सैन्य अफसर, 35 विदेशी कैडेट्स भी हुए पास आउट

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को 456 सैन्य अफसर मिल गए हैं। अकादमी से आज 35 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुए। इस बार पास आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज परेड की सलामी ली। वहीं जेंटलमैन कैडेट्स ने भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पूर्व भारतीय सेना के परंपराओं को कायम रखने और तिरंगे झंडे को हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया। ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर जतिन कुमार को प्रदान की गई। प्रथम सिंह को गोल्ड मेडल, जतिन कुमार को सिल्वर मेडल, चिराग यादव को सिल्वर मेडल (टीजीसी), महिपाल सिंह को सिल्वर मेडल (टीईएस) और मयंक ध्यानी को ब्रांज मेडल दिया गया। प्रबीन पांडेय को बांग्लादेश मेडल से सम्मानित किया गया।
अकादमी में शनिवार को कड़ी ठंड के बीच सुबह करीब 6 बजे से ही कैडेट्स के परिजनों का परेड मैदान पर पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान सुबह भारतीय सैन्य अकादमी के करीब भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा। हालांकि, मीडिया समेत परिजनों को 7ः30 तक परेड मैदान में पहुंचने का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने मौजूद परेड ग्राउंड में सुबह ठीक 8ः54 पर कैडेट्स परेड के लिए पहुंच गए। इसके करीब 36 मिनट बाद पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर नेपाल के सेना प्रमुख परेड मैदान पर सलामी लेने के लिए आए। इसके बाद कैडेट्स ने कदमताल करते हुए परेड शुरू की। इस दौरान नेपाल के सेना प्रमुख ने अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले केडेट को मेडल दिए। इससे पहले रिव्यूइंग ऑफिसर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली। इसके बाद नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज ने अपने संदेश में अकादमी के बेहतर प्रयासों की बात कही और पास आउट होने वाले अफसरों को आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दी।
चेटवुड भवन के सामने मैदान पर करीब एक घंटे तक परेड का यह कार्यक्रम चला। जिसमें अंतिम पग पार करते हुए कैडेट्स ने ट्रेनिंग को पूरा कर लिया। इस दौरान चेटवुड भवन के पीछे से तीन हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के नए अफसरों का आसमान से फूलों की बरसात कर स्वागत करते हुए नजर आए। परेड में कैडेट्स के कदमताल और आसमान से फूलों की बरसात के इस दृश्य को देखकर यहां मौजूद परिजनों और सेना के अफसरों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। कैडेट्स के प्रथम पग पार करने के ठीक एक घंटा 27 मिनट बाद निजाम पवेलियन में पिपिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान सेना के नए अफसरों ने शपथ ली और परिजनों ने अपने लाडलों के कंधों पर सितारे लगाए। बता दें कि मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही, वे रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान की गई।
आईएमए की भव्य पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा अफसर भारतीय सेना में शामिल हो गए। 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए। ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर हुई परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को आर्मी 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात रहे।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

केंद्र ने DSIR से फंड लेने के लिए स्टार्टअप्स के नियमों में दी ढील,...

0
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रविवार को डीप-टेक स्टार्टअप्स (गहन तकनीकी स्टार्टअप्स) को डिपार्टमेंट ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (डीएसआईआर) से वित्तीय मदद लेने...

ओडिशा में अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

0
भुवनेश्वर। ओडिशा के कई जिलों में रविवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग...

भारत अब सुरक्षा के लिए बाहरी तत्वों पर निर्भर नहीं’, गोवा शिपयार्ड के कार्यक्रम...

0
चिकालिम (गोवा): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को गोवा पहुंचे, जहां चिकालिम में गोवा शिपयार्ड के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सिंह...

अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को सड़कों पर उतरे विभिन्न जन संगठन

0
देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के खिलाफ लोगों का आक्रोश फिर से सड़कों पर दिखने लगा है। जन सैलाब के रूप में...

बर्फबारी के बाद बढ़ी केदारनगरी की भव्यता

0
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद केदारनगरी चांदी की तरह चमक रही है। बर्फ गिरने के बाद धाम की सुंदरता देखते ही...