देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय स्थित आपका परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश बरसात के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली साथ ही सिरोबगड़ में निर्माणाधीन पुल के कारण हुई दुर्घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बड़े एवं छोटे अधिकारियों के 24 घंटे में रोटेशन वाइज ड्यूटी लगाई जाए। विशेष रूप से नए अफ़सरों की ड्यूटी लगाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अफ़सर अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ ना करें, अगर ऐसे मामला संज्ञान में आया तो सख़्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि सभी विभागाध्यक्षों की बैठक कर तैयारियों में की पुनः जानकारी ली जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो हेलीकॉप्टर सेवा का भी उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधनों के कोई कमी ना रहे और रेस्क्यू टीम अलर्ट पर रहे।
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर बरसात से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त कर ली जाए । यहां संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं वहां सेक्टर बनाकर मॉनिटरिंग की जाए। सभी मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों, धर्मशालाओं को अलर्ट पर रखते हुए व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी जाए। साथ ही ब्लड बैंक में भी उपलब्धता को देख लिया जाए।