मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार कुंभ मेले मैं कोविड जांच को लेकर हुए कथित घोटाले के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद हरिद्वार एसएसपी ने एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय के अध्यक्षता में 9 सदस्यी टीम का गठन किया है. एसआईटी में क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला राकेश रावत के नेतृत्व में विवेचना में सहयोग किये जाने हेतु निम्नवत् एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें विवेचक शहर कोतवाल राजेश शाह, राकेन्द्र सिंह कठैत निरीक्षक एएचटीयू, रणजीत सिंह कठेत, कार्यालय प्रभारी सीआईयू, सब इंसपेक्टर राजेन्द्र सिंह रावत, लक्ष्मी मनोला, शशिकान्त, दीप गौड़ को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
दरअसल राजधानी दून में हुई जांच में इसका खुलासा हुआ था इसके बाद जिला प्रशासन इसकी जांच कराई थी. जांच में शुरुआती गड़बड़ी मिलने के बाद डीएम हरिद्वार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में एसआईटी जाँच कराने के आदेश दिए हैं.
दरअसल मैक्स कोरपोरेट सोसायटी को हरिद्वार में टेस्टिंग के लिए मेला प्रशासन ने हायर किया था. ये एजेंसी आईसीएमआर की मान्यता वाली सूची में नहीं है जबकि इसने दो अन्य नालवा और डा. लालचंदानी लैब के जरिए काम किया था. इस एजेंसी ने कुंभ मेले के दौरान करीब सवा लाख टेंस्टिंग की थी, जिसकी जांच में गडबडी पाई गई है.