सरकार ने सचिव सुशील कुमार को कुमाऊं कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंप दी है. सुशील कुमार आज पदभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान में वह आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात थे. सुशील कुमार 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कुछ दिन पहले अरविंद सिंह हयांकी को कुमाऊं कमिश्नर से हटाते हुए शासन में सचिव सतर्कता, कार्मिक और मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी.
इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर को लेकर कई नाम चर्चाओं में थे. लेकिन बीते शुक्रवार को सरकार ने प्रदेश के आबकारी आयुक्त, सचिव खाध्य, सचिव राजस्व परिषद जैसे पदों पर रह चुके आईएएस सुशील कुमार को अब कुमाऊं कमिश्नर बनाया गया है. इधर, सुशील कुमार के कमिश्नर बनने के बाद अब आबकारी आयुक्त कौंन बनेगा, इसे लेकर अफसरों में लॉबिंग शुरू हो गई है. जल्द सरकार आबकारी आयुक्त की भी नियुक्ति कर सकती है.
यह भी पढ़ें: