देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर आईपीएस, पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किये गए हैं। आईपीएस पीपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश शासन की ओर से विधिवत रूप से जारी किए गए है। आईपीएस सुखबीर सिंह को सेना नायक, आईआरबी प्रथम बेल पड़ाव रामनगर नैनीताल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभी सूचना की जिम्मेदारी दी गई है।
वही रामचंद्र राजगुरु को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से हटाकर आईआरबी प्रथम बेल पड़ाव रामनगर नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस देवेंद्र पिंचा को एसपी चंपावत से हटाकर एसएसपी अल्मोड़ा बना दिया गया है। वहीं अजय गणपति कुमार को पुलिस अधीक्षक चंपावत बना दिया गया है।

