देहरादून: उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट है वही लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। वही उत्तराखंड में आज मौसम साफ बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में चिलचिलाती धूप निकली है। वहीं, मौसम विभाग ने कुमाऊं के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
वही उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे चार दिन से बंद पड़ा है। हाईवे पर तमाम स्थान पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे सेना के साथ ही दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।