हाथरस: 50 सवारियों से भरी रोडवेज बस अलीगढ़ से हाथरस के लिए निकली। सासनी से पांच किलोमीटर पहले एक दूध के टैंकर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस पलट गई। बड़ी मुश्किल से बस के अंदर से यात्रियों को निकाला गया। हादसे में बस के परिचालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए।
अलीगढ़ में आगरा कट हाईवे से अलीगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 86टी-4759 शाम लगभग 4.20 बजे हाथरस के लिए चली थी। लगभग 20 मिनट बाद सासनी से पांच किलोमीटर पहले गांव समामई के निकट सामने लहराते हुए आ रहे दूध के टैंकर यूपी 86 एटी-1186 ने बस को टक्कर मार दी। चालक उस समय बाइक सवार को ओवरटेक कर रहा था।
कैंटर सीधे परिचालक साइड में घुसा और बस सड़क पर एक तरफ झाड़ियों में पलट गई। तेज धमाके के साथ बस के परखच्चे उड़ गए। इंजन फट गया और यात्री इसके नीचे दब गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। एसडीएम सासनी नीरज शर्मा व सीओ सिटी योगेंद्रकृष्ण नारायण सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हाथरस, सासनी व अलीगढ़ से एंबुलेंस भेजी गईं, जो घायलों को पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लेकर आईं।
हादसे के बाद डीएम अतुल वत्स ने जिला अस्पताल को हाईअलर्ट पर किया। सीएमओ डाॅ. राजीव रॉय व सीएमएस डाॅ. सूर्यप्रकाश चिकित्सकों की टीम के साथ यहां मौजूद रहे। डीएम व एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि बाइक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे टैंकर से बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन की मौत हुई है।
हादसे में 12 साल के कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी सासनी, महाराज सिंह (45) पुत्र सौदान निवासी इगलास अड्डा हाथरस, बस के परिचालक अर्जुन (32) पुत्र किशनपाल निवासी गुलाबी थाना बागवाला जिला एटा और सोनू (52) पुत्र रमेशचंद्र निवासी हरीनगर सासनी की मौत हो गई।
हादसे में माहिरा (7) पुत्री सोनू निवासी कटरा मलोई विजयगढ़, अलीगढ़, अंजना कुमारी उर्फ अंजू (35) निवासी छत्तरपुर हाथरस, सगे भाई योगेश (11) व वीरपाल (16) निवासी चौमुहा हरदुआगंज, सुखवीर (20) निवासी हड़ौली सासनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। इनके अलावा सगीर (35) निवासी आशा नगर सासनी, आसिफ (22) निवासी बिजलीघर, कल्पना गुप्ता (31) पत्नी दीपक गुप्ता व उनका चार साल का बेटा आरव निवासी सासनी घायल हुए। प्रीति (26) निवासी सीकुर सासनी, गफ्तार (24) निवासी जमालपुर सासनी, कटरा मलोई, विजयगढ़ के जावेद (24), उनकी पत्नी नाजमा, बहन काजल (17) व बेटे अयान (8) घायल हुए हैं। इनमें नाजमा व अयान को गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया, वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बबली (25) निवासी तिलौठी, सासनी भी घायल हुईं। वे बेटे कुलदीप के साथ थीं, जिसकी हादसे में मौत हो गई। अल्हैपुर, चंदपा के शान मोहम्मद (56), वारिस अली (50), राजकुमार (40) व मुख्तियार (35) को सीधे जिला अस्पताल लाया गया। ये मामूली घायल थे। मुकेश देवी (50) निवासी इगलास अड्डा हाथरस घायल हुईं। इनके पति महाराज सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। इन्हें जिला अस्पताल से रेफर किया गया। टैंकर का चालक खेमचंद्र (50) निवासी धनौटी सादाबाद भी घायल हो गया।
दूध के टैंकर ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, 21 घायल
Latest Articles
झारखंड बस हादसा: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई स्कूल बस, 9 लोगों की...
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ व झारखंड की सीमा पर स्थित झारखंड के ओरसा घाट पर बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पांच महिलाओं...
ईरान के हिंसक प्रदर्शनों में 5000 लोगों की मौत, ईरानी हुकूमत ने आतंकियों को...
तेहरान: ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों ने देश को हिला कर रख दिया है। ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, देशभर में हुए प्रदर्शनों में अब...
किश्तवाड़ में तीन जैश के आतंकी घिरे, दहशतगर्दों ने की अंधाधुंध फायरिंग; ग्रेनेड फेंके
किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर स्थित किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाके के सुदूर जंगलों में रविवार को शुरू हुई पाकिस्तानी आतंकियों से भीषण मुठभेड़ में...
गाजा में शांति पहल के लिए भारत को न्योता, ट्रंप ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’...
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गाजा के लिए बनाए गए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का न्योता दिया है। यह...
‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के तहत कृषि उत्पादों के निर्यात में जनपदों की सक्रिय भागीदारी...
देहरादून। सचिव ग्राम्य विकास धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं...
















