ग्रेटर नोएडा: दो दिन की राहत के बाद ग्रेटर नोएडा का वायु प्रदूषण फिर से रेड जोन में 300 के पार पहुंच गया हैं। शनिवार को ग्रेनो का वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 रहा। पिछले दो दिन से एक्यूआई ऑरेंज जोन में बना हुआ था। वहीं नोएडा में भी वायु प्रदूषण बढ़ा हैं। वहां का एक्यूआई 322 रहा हैं। उधर प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर प्रशासन ने सोमवार को भी 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। उस दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद प्रशासन स्कूलों को खोलने पर फैसला करेगा।
कई दिन रेड जोन में रहने के बाद ग्रेटर नोएडा के वायु प्रदूषण में सुधार हुआ था। बृहस्पतिवार को ग्रेनो का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 212 रहा था। जबकि शुक्रवार को एक्यूआई 262 रहा था। दो दिन की राहत के बाद शनिवार को एक्यूआई रेड जोन में 307 पहुंच गया है। जबकि पूरे दिन हल्की धुंध छाई रही। शाम को प्रदूषण का स्तर काफ बढ़ गया। वहीं नोएडा का एक्यूआई रेड जोन में बना हुआ है। एक्यूआई 312 से 322 पहुंच गया हैं। उधर वायु प्रदूषण बढ़ने से एक बार फिर लोगों को परेशानी होने लगी हैं। लोगों ने आंखों में जलन महसूस कीं। वहीं दो दिन की राहत के दौरान प्राधिकरण और यूपीपीसीबी के अफसर भी लापरवाही दिखे और कार्रवाई को रोक दिया गया। पानी का छिड़काव और साफ सफाई नहीं दिखी। निर्माण कार्य भी कई जगह पर चलता रहा।
जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण के कारण 25 नवंबर को भी 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि पूर्व की तरह स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। अफसरों ने बताया कि 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण को लेकर सुनवाई हैं। सुनवाई के बाद स्कूलों को खोलनेपर फैसला लिया जाएगा। पूर्व आदेश में प्रशासन ने 23 नवंबर तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद किया था। 24 नवंबर को रविवार हैं। वहीं प्रशासन ने 25 नवंबर को भी स्कूलों को पूर्व की भांति बंद रखने का आदेश जारी किया हैं।
ग्रेटर नोएडा में ग्रेप-3 लागू के नियमों का पालन नहीं हो रहा हैं। जगह-जगह कूड़ा जलाया जा रहा हैं। शुक्रवार रात जुनपत गांव के पास बड़ी मात्रा में कूड़ा जलाया गया। एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आरोप है कि प्राधिकरण के अफसरों की लापरवाही के कारण कूड़ा जलाया जा रहा हैं। जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
फिर रेड जोन में पहुंचा नोएडा-ग्रेनो का वायु प्रदूषण, 25 तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने जारी किया नया आदेश
Latest Articles
डीरिग्यूलेशन एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर टास्क फोर्स ने उत्तराखण्ड में की प्रगति...
देहरादून। भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय की एक उच्चस्तरीय टास्क फोर्स ने देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य में डीरिग्यूलेशन एवं ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस पहल...
केदारपुरी पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान, बाबा केदार का लगाया ध्यान
रुद्रप्रयाग। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी महिला मित्र के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंची और दो दिनों तक धाम में...
मुख्यमंत्री ने 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देहरादून। हंस फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से प्रदत्त 08 व हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से 1 मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन...
मुख्यमंत्री ने किया 20.89 करोड़ रुपये की लागत से खटीमा-मेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 107) के पुनर्निर्माण कार्यों का...
केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर देहरादून में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में होंगी...
देहरादून। पोषण महज आहार से जुड़ा कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक मज़बूत, स्वस्थ और अधिक सक्षम भारत के निर्माण का एक प्रयास है।...