देहरादून: अयोध्या में तैयार हो रहे विशाल राम मंदिर के दर्शन करना अब कुमाऊं मडंल के लोगों के लिए भी आसान होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुमाऊं मंडल के काठगोदाम, टनकपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने का आग्राह किया है।
मौजूदा समय में केवल राजधानी देहरादून से अयोध्या के लिए ट्रेन संचालित की जा रही हैं। जिसके कारण कुमाऊं रीजन के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। वही सीएम धामी के इस फैसले के बाद अब राम मंदिर के दर्शन करना कुमाऊं के लोगों के लिए भी काफी आसान हो जाएगा। केंद्र से जवाब मिलते ही इस दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा।