उत्तराखंड सचिवालय से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में रविवार तक सरकारी एवं निजी दफ्तरों को बंद करने के फैसले को आगे बढ़ाते हुए, अब आगामी 28 अप्रैल तक सभी दफ़्तर बंद रखे जाएँगे. यानी कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी सभी शासकीय कार्यालय बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है. सचिव सामान्य प्रशासन पंकज पांडे ने आदेश जारी करते हुए बताया क्या सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मचारी अधिकारी अपने मोबाइल स्विच ऑन रखेंगे किसी भी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में सीएम का बड़ा निर्णय, 2 बजे बाद नहीं खुलेंगे शराब के ठेके
