12.1 C
Dehradun
Tuesday, December 2, 2025


कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम से पीएम मोदी ने फोन पर की बात

पेरिस/दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम से फोन पर बातचीत की। मोदी ने टीम को मिली जीत पर बधाई दी और टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश से खास अपील भी की। श्रीजेश का यह आखिरी मैच था और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया है।
प्रधानंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत से बात करते हुए कहा, सरपंच साहब… मैं भी पढ़ कर आया हूं सरपंच साहब बोलने का। आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। देश का नाम रोशन किया है आप लोगों ने। आपको याद होगा कि मैंने टोक्यो में आप लोगों से कहा था कि आपने पराजय की श्रृंखला को तोड़ा है। अब आपके नेतृत्व में और टीम के प्रयासों ने हमने प्रगति की है और मुझे पूरा विश्वास है कि हॉकी में जो हमारा स्वर्णिम काल था वो आप लोग दोबारा वापस लेकर आएंगे।

प्रधानमंत्री ने हरमनप्रीत से पूछा, श्रीजेश हैं क्या वहां? इस पर श्रीजेश ने कहा कि जी, ‘मैं लाइन पर हूं।’ पीएम मोदी ने श्रीजेश से पूछा, कैसे हो भइया, बधाई हो आपको। आपने अंत में रिटायरमेंट भी घोषित कर दिया, लेकिन आपको नई टीम तैयार करनी होगी। मैं एक बात आज जरूर कहना चाहूंगा कि ब्रिटेन के खिलाफ 10 खिलाड़ियों के साथ आप लोगों का मैच, मुझे लगता है कि हॉकी समझने वाला हर व्यक्ति इसको हमेशा याद रखेगा। इसे एक उदाहरण के रूप में माना जाएगा। जब भी इसकी चर्चा होगी तो आपके क्वार्टर फाइनल मैच का जिक्र जरूर आएगा। काफी अच्छी टीम भावना दिखाई दी। हारने के बाद आत्मविश्वास कम हो जाता है, लेकिन आप लोगों 24 घंटे में फिर से रिकवर करके निकल पड़े। देश को बड़ा गर्व हो रहा है, मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई।
पीएम मोदी ने श्रीजेश से पूछा, ‘सब की तबियत तो ठीक है ना? कोई चोटिल तो नहीं है?’ इस पर श्रीजेश ने कहा, ‘सर सभी लोग आपको सुन रहे हैं, सब काफी खुश हैं और सभी को आपके फोन का इंतजार था।’ इस पर मोदी ने कहा, ‘सभी को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई देना।’ इस पर टीम के सभी सदस्यों ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने अंत में कहा, सरपंच साहब फिर से बहुत-बहुत बधाई।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

सीएम ने यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित सरदार गाथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

0
देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को साधली, बड़ोदरा, गुजरात में सरदार/150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत...

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चम्पावत में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

0
देहरादून। मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन आनन्द बर्द्धन ने आज जिला सभागार चम्पावत में जिले की सभी प्रमुख विकास योजनाओं, जनपदीय नवाचारों, मुख्यमंत्री घोषणाओं, केंद्र-राज्य...

भारतीय ट्रक और बसों में जल्द अनिवार्य होगा ADAS, सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने की...

0
नई दिल्ली: भारत में भारी वाहन, जिनमें ट्रक और बसें शामिल हैं, अब प्रीमियम कारों जैसी एडवांस्ड सुरक्षा तकनीक से लैस होने जा रहे...

सरकार का बड़ा फैसला; सभी नए मोबाइल फोन में 90 दिनों के भीतर प्री-इंस्टॉल...

0
नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल फोन कंपनियों को बड़ा निर्देश जारी किया है। अब देश में बनने या आयात होकर आने वाले...

बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस की गर्जना; सटीक निशाने के साथ गाइडिंग और कंट्रोल...

0
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी मारक क्षमता और तकनीकी श्रेष्ठता का शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिणी कमान की तरफ से...