19.2 C
Dehradun
Thursday, November 13, 2025

पीएम करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, रखेंगे 10601 करोड़ की खाद फैक्ट्री की आधारशिला

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही असम के दो बड़े विकास प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करने वाले हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य में नए विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने का आमंत्रण दिया। मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। इस दौरान सरमा ने प्रधानमंत्री को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के उद्घाटन और 10601 करोड़ रुपये की अमोनिया-यूरिया खाद फैक्ट्री की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री का असम दौरा जल्द ही तय किया जाएगा। यह दौरा राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है क्योंकि इन परियोजनाओं से उत्तर-पूर्व भारत के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा असम के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक और बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।
गुवाहाटी के एलजीबीआई एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल तैयार है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। यह टर्मिनल पूर्वोत्तर भारत की हवाई कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा और गुवाहाटी को क्षेत्र का प्रमुख विमानन केंद्र बना देगा। यह अत्याधुनिक टर्मिनल सालाना 1.3 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा, जिससे क्षेत्र में एयर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा। इस परियोजना से न केवल यात्री सेवाओं में सुधार होगा बल्कि पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान नामरूप अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे। यह 10,601 करोड़ रुपये की परियोजना पूरी तरह से ‘ब्राउनफील्ड’ प्रोजेक्ट है, यानी पहले से मौजूद औद्योगिक ढांचे का आधुनिकीकरण कर इसे विकसित किया जाएगा। इसके बन जाने के बाद यह संयंत्र पूरे उत्तर-पूर्व भारत को यूरिया और अन्य उर्वरकों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इससे क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध होगी और कृषि उत्पादन में स्थिरता आएगी।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “आदरणीय मोदी जी ने कृपा पूर्वक सहमति दी है। हम उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से असम के विकास की रफ्तार और तेज होगी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा को लेकर राज्य में उत्साह का माहौल है। गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से हवाई संपर्क बेहतर होगा, जबकि नामरूप की यूरिया परियोजना कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकती है। यह कदम पूर्वोत्तर के विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता को भी दोहराता है।

 

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

केंद्र सरकार ने की पुष्टि…दिल्ली धमाका ‘आतंकी घटना’, कैबिनेट ने इसको लेकर पास किया...

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की कैबिनेट बैठक में लाल किले के पास हुए धमाके को आतंकी घटना करार...

निर्यात बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला, कैबिनेट से 25060 करोड़ रुपये के निर्यात संवर्धन...

0
नई दिल्ली: कैबिनेट ने इस वित्त वर्ष से शुरू होने वाले छह वर्षों के लिए 25,060 करोड़ रुपये के निर्यात संवर्धन मिशन को मंजूरी...

मदरसा शिक्षकों की नियुक्ति में बदले नियम, अब शिक्षा चयन आयोग करेगा इनकी भर्ती;...

0
लखनऊ : यूपी में अनुदानित मदरसों में अब उनका मैनेजमेंट शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सकेगा। भर्ती का यह अधिकार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा...

नोएडा जेल से निठारी हत्याकांड में आरोपी सुरेंद्र कोली की रिहाई, सुप्रीम कोर्ट ने...

0
नोएडा: नोएडा के सबसे चर्चित निठारी हत्याकांड में आरोपी सुरेंद्र कोली की आज रिहाई हो गई है। बीते मंगलवार को रिहाई नहीं हुई थी।...

मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 81.52 करोड की वित्तीय स्वीकृति

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिसिंग लिंक फंडिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद चमोली के गोपीनाथ मंदिर मार्ग का स्थानीय शैली के माध्यम से...