12.2 C
Dehradun
Friday, January 23, 2026


पुलिस ने 24 वर्षीय गीतकार को किया गिरफ्तार, सलमान खान के लिए धमकी भरे संदेश भेजने का है आरोप

नई दिल्ली।  एक उभरते गीतकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरे संदेश भेजने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप हैं। पुलिस ने दावे के मुताबिक कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया सोहेल पाशा अपने लिखे एक गीत को मशहूर करना चाहता था, इसी वजह से उसने यह तरीका अपनाया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई संदेश आए, जिसमें कहा गया था कि संदेश भेजने वाला बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। इस संदेश में चेतावनी दी गई थी कि अगर सलमान खान ने पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
भेजने वाले ने चेतावनी दी कि वह ‘मैं सिकंदर हूं’ गीत के लेखक को भी मार देगा। इन संदेशों के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा सक्रिय हो गई और उसने रायचूर में उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया। अधिकारी के मुताबिक एक टीम कर्नाटक भेजी गई और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की गई। हालांकि, व्यंकटेश नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। पुलिस ने पाया कि उसके फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन ओटीपी आया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 3 नवंबर को एक अजनबी व्यक्ति उसके पास बाजार में आया था और उसने व्यंकटेश से फोन से कॉल करने का अनुरोध किया था। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि उस व्यक्ति ने व्यंकटेश के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ओटीपी प्राप्त किया और फिर मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रायचूर के पास मनावी गांव में सोहेल पाशा को पकड़ा। पुलिस ने जानकारी दी कि धमकी देने वाला ‘मैं सिकंदर हूं’ गाने का लेखक निकला। पूछताछ में उसने कहा कि वह इस गाने को मशहूर बनाना चाहता था और इसलिए उसने एक मशहूर व्यक्ति को धमकी भरे संदेश में इसे शामिल करने की चाल चली। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सोहेल पाशा को मुंबई लाकर आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

पारिवारिक जानकारी के साथ देने होंगे इन 33 सवालों के जवाब, MEA ने जनगणना...

0
नई दिल्ली। देश में जनगणना 2027 का पहला चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच किया जाएगा। पहले चरण में घरों की सूची...

‘वैश्विक स्थिरता के लिए भारत-ईयू का साथ जरूरी’: विदेश मंत्री एस. जयशंकर

0
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के मजबूत रिश्ते वैश्विक अर्थव्यवस्था के जोखिम कम कर सकते हैं।...

इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, टॉयलेट में मिला लेटर, पुणे एयरपोर्ट...

0
पुणे: देश के अंदर फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा...

जम्मू में सेना की गाड़ी 400-फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवानों की जान...

0
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 10 जवानों की मौत हो...

बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग, अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माणों और अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई...