देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसे में सभी पार्टियां और लीडर एक्टिव मोड पर आ चुके हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी 3 दिसम्बर को देहरादून पहुचेंगे जहां पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 03 दिसंबर शुक्रवार को प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा फाइनल हुआ है। इस दिन पीएम देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है की यहां से चुनावी रैलियों का गणेश शुरु हो जायेगा। चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह उत्तराखंड का महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है।