देहरादून: उत्तराखंड को सैन्य धाम बस यूं ही नहीं कहा जाता, यहां देवभूमि के बेटों के साथ बेटियां भी कम नहीं है। जी हां उत्तराखंड के पौड़ी जिले की थलीसैंण ब्लॉक के जल्लू राठ क्षेत्र की बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रोन्नत हुई है। भारतीय सेना के मिलिट्री नर्सिंग सर्विस से पिछले 16 साल से कार्यरत पौड़ी की बेटी लेफ्टिनेंट कर्नल नीतू रावत ने पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
साल 2005 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के जरिए भारतीय सेना में भर्ती हुई नीतू का यह सफर 16 साल का हो चुका है। नीतू का सिलेक्शन 16 साल पहले चंडीगढ़ कमांड हॉस्पिटल से देश भर की ऐसी लड़कियों के साथ हुआ था उसके बाद 4 साल बेंगलुरु एयर फोर्स में कमांड हॉस्पिटल में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नीलू सीमा पर सटे कई मिलिट्री हॉस्पिटल मैं सेवाएं दे चुकी है। वर्तमान में नीतू कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में तैनात हैं। नीतू 2000 से 2001 में बीएससी B.ed भी कर चुके हैं।