12.7 C
Dehradun
Saturday, January 17, 2026


उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए समर्पित पुष्कर सरकार

देहरादून: उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में बुनियादी सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में पढने वाली छात्राओं को साईकिल देने का निर्णय ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाई’ के ध्येय वाक्य को सिद्ध करता है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पहाड़ी जनपदों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को साईकिल के एवज में प्रत्येक को ₹2850 की धनराशि देने का भी निर्णय लिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री छात्राओं के लिए हर स्कूल में अलग शौचालय बनाने के भी निर्देश दे चुके हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से स्कूली छात्राओं में ख़ुशी की लहर है।

छात्रवृत्ति में 9 गुना इजाफा

मुख्यमंत्री धामी ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है तभी से उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के ठोस प्रयास शुरू कर दिए हैं। हाल में ही उन्होंने कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी छात्र–छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने के साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों को निशुल्क टैबलेट देने का की घोषणा की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था किये जाने, शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि को 250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने और साथ ही इसके लाभान्वितों की संख्या को 11 से बढ़ाकर 100 करने की भी घोषणा हाल में ही की है। मुख्यमंत्री ने श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति की राशि को 150 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का ऐतिहासिक ऐलान किया है।

स्कूलों में बुनियादी शुरुआत

प्रदेश में धामी सरकार ने जहाँ एक ओर प्रत्येक विकास खंड में CBSE बोर्ड के इंग्लिश मीडियम के 180 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन शुरू कर दिया है वहीँ दूसरी ओर 600 अतिरिक्त विद्यालयों में वर्चुअल क्लासेज की व्यवस्था से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने का भागीरथ प्रयास साफ नजर आ रहा है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग

0
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा...

इंडिगो ने 3-5 दिसंबर की रद्द उड़ानों का किया पूरा रिफंड, ट्रैवल वाउचर भी...

0
नई दिल्ली। घरेलू विमान सेवा इंडिगो ने 3 से 5 दिसंबर के बीच रद्द हुई सभी उड़ानों के लिए प्रभावित यात्रियों का रिफंड पूरी...

बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत ठीक,...

0
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत में सुधार हुआ है, जबकि दूसरी नर्स की स्थिति...

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की...