देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने त्वरित फैसलों से भी खास पहचान बनाई है। राज्य की अस्मिता और युवाओं के भविष्य से जुड़े गंभीर मामलों में त्वरित निर्णय लेकर उन्होंने अपराधियों को सलाखों में पहुंचा दिया।
इन्हीं त्वरित फैसलों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी मुख्यमंत्री धामी चर्चा में रहे। इंडियन एक्सप्रेस ने इसी वर्ष अपने एक सर्वे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देश के 100 सबसे ताकतवर भारतीयों में जगह दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले स्थान पर हैं। सीएम धामी को 93वां स्थान दिया गया है।
अखबार ने अपने सर्वे के हवाले से कहा था कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले माफिया को दंडित करने, अंकिता हत्याकांड और जोशीमठ आपदा जैसे मामलों में देरी न कर त्वरित फैसला लिया।नकल माफिया भेद खुलते ही सलाखों में पहुंच गए। अंकिता हत्याकांड के अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।