अर्जुन सिंह भण्डारी
रुड़की:- जनपद हरिद्वार के रुड़की निवासी एक व्यक्ति से देशी शराब के दो ठेकों की चेकिंग में क्लीन चिट देने के नाम पर आबकारी निरिक्षक द्वारा पीड़ित से 35 हज़ार रुपये मांगे जाने पर पीड़ित ने सतर्कता विभाग देहरादून को मामले की शिकायत पर आज सतर्कता विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए आबकारी निरिक्षक को 35 हज़ार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार के रुड़की निवासी पीड़ित मोहन सिंह रावत एसोसिएट्स के नाम से फर्म संचालित कर वर्ष 2018 से शराब ठेके चलाता आ रहा है व वर्ष 2021-23 के लिए भी पीड़ित द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत दो दुकानें अपनी फर्म के नाम से संचालित की जा रही है. इस दौरान गत 28 जून को मानवेन्द्र सिंह पंवार पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह पंवार, निवासी-ग्राम मंगान तहसील चिन्यालीसौड़, जिला उत्तरकाशी, हाल निवासी-ऋषि विहार एफ- ब्लाक, देहरादून, हाल-आबकारी निरीक्षक रूड़की, हरिद्वार द्वारा मोहन को अपने मोबाइल से फोन कर अपने कार्यालय बुलाया गया व उनकी शराब की दुकानों की चैकिंग में क्लीन चिट देने व फर्जी कमी दिखाकर दुकानों के लाईसेन्स निरस्त करने की एवज में 50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गयी. जिसपर मोहन द्वारा कोरोना काल के चलते इतनी बड़ी रकम जुटाने में असमर्थता जताई गई. इसके उपरांत आबकारी निरिक्षक द्वारा अगले दिन फिर मोहन को पुनः पैसों के लिए बोला गया.जिसपर मोहन द्वारा निरीक्षक के आगे मिन्नतें करने के बाद निरीक्षक ने आखिरकार मोहन को 35 हज़ार रुपये ही रिश्वत के तौर पर देने को कहा.
आबकारी द्वारा बार बार पैसों के लिए ब्लैकमेल करने के चलते पीड़ित ने परेशान होकर जनपद देहरादून पुलिस अधीक्षक,सतर्कता विभाग श्वेता चौबे से अधिकारी की शिकायत की. जिसपर श्वेता चौबे द्वारा आबकारी निरीक्षक की गोपनीय जांच करवाने में मामला सही पाया. उनके द्वारा बिन देरी किये पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिह सांमत के नेतृत्व में सरकारी गवाहों के साथ मिलकर तीन सतर्कता टीमों का गठन किया गया व कार्यवाही करते हुए ट्रैप के अंतर्गत मोहन रावत को निरीक्षक को पैसे लेने बुलाये जाने के निर्देश दिए जिसपर तकरीबन दो बजे आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र द्वारा जैसे ही पीड़ित से 35 हज़ार रुपये क्लियर गए सतर्कता टीम द्वारा अभियुक्त अधिकारी को धर लिया गया.आज सरकारी गवाहों की उपस्थिति दो बजे आरोपी के विरूद् थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की समुचित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी सर्च जारी है तथा अभियुक्त के ट्राजिट आवास से 6.95 लाख रूपये बरामद किये गये है. प्रभारी निदेशक सतर्कता पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, अरूण मोहन जोशी द्वारा आबकारी निरीक्षक को पकड़ने वाली टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है.