25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024

कोरोना काल में पौड़ी के 32 गांवों के किए उम्मीद की किरण बनी शुरुवात फाउंडेशन ।Postmanindia

कोरोना काल में यूँ तो सभी समाजसेवी संस्थायें काम कर रही हैं लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों ने सूबे के दूरस्थ इलाक़ों में कोरोना के ख़िलाफ इस जंग में मजबूती से काम करने का बेडा उठाया है. नाम है शुरवात फाउंडेशन, ग्रामीण सेवा मिशन 2021 के अंतर्गत प्रथम चरण में दिनांक 26 से 29 मई 2021 में रिखणीखाल ब्लॉक के 32 ग्रामसभा कलीगाड तल्ला, मंज्याड़ी, बुलेखा, खनेता तल्ला, उनेरी, कोटनाली, अंगनी, घेड़ी, सिनाला, घोटला, कंडिया मल्ला, बयेला तल्ला, बयेला मल्ला, हिटोली, सेन्दी, सुन्द्रोली, सिरवाणा, सिलबड़ी, सिमलसैण, दलमोटा, सिलबड़ी, सुलमोड़ी, दुन्गधार, देवखर, टकोली, बनगढ़, अगरोड़ा, जुई, धमधार, झर्त, काण्डा, कर्तिया और कुमलडी में ग्राम प्रधान और आशा वर्कर को हर ग्रामसभा में इमर्जेंसी इस्तेमाल की दवा की 5 किट, डिजिटल थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, वेपोराइजर, सैनेटाईजर, 3 प्लाई मास्क, कपड़े के रियूजेबल मास्क और एन 95 मास्क प्रदान किए। आशा या प्रधान इन उपकरणों के उपयोग से इन 32 ग्रामसभाओं के लगभग 75 गांवों के लोगों पर नजर रखेंगे और किसी पर भी कोरोना के लक्षण लगने पर मेडिकल औफिसर, रिखणीखाल या नजदीकी डॉक्टर को काल करके सूचित करेगें और उनके निर्देशानुसार ही हमारी दी हुई दवा की किटों से संभावित रोगी को दवा , मास्क , थर्मामीटर व सैनेटाईजर आदि उपलब्ध कराएगे। इस प्रकार जल्दी पहचान कर उपचार एंव रोकथाम में मदद मिलेगी तथा भविष्य में इन गाँवों के लोग आने वाली कोरोना लहरों का मुकाबला करने में सक्षम होंगे।

इसके अतिरिक्त प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एवं पुलिस थाना, रिखणीखाल में भी इन सभी सामानों के अतिरिक्त इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पीपीई किट एवं आक्सीजन कन्सनट्रेटर दिया गया. कुछ चुने हुए लोगो को भी इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिया गया ताकि बाज़ार या अन्य अधिक जनसंख्या वाली जगहों पर बिना किसी को छुए संभावित संक्रमितों की पहचान की जा सके. फाउंडेशन शुरवात वालंटियर गरिमा सुन्द्रियाल द्वारा सामान वितरण के अलावा उन्हें कोरोना बिमारी में इसके इस्तेमाल का तरीका भी बताया. शुरवात फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दीपक ध्यानी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम प्रधानों के फीडबैक के अनुसार भविष्य में इस ग्रामसभाओं को और सहायता दी जाएगी. शुरवात फाउंडेशन अपनी क्षमताओं और संसाधनों का लाभ भविष्य में रिखणीखाल की सभी 81 ग्रामसभाओं में पहुचाया जायेगा. स्थानीय जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोधी एवं स्थानीय जनसेवकों ने इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया और सभी ग्राम सभाओं को इससे जोड़ा एवं दिए गए सामन का समुचित सदुपयोग करवाने का वचन दिया. शुरवात फाउंडेशन के सदस्यों, सहयोगी एवं अन्य सहयोगी सँस्थाओं ने इस सम्बन्ध में कई दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करने में सहमति जताई है ताकि ग्रामीण सेवा मिशन को समयबद्द तरीके से पूरा किया जा सके.

कौन है फाउंडेशन शुरवात ?

फाउंडेशन शुरवात (FOUNDATION SHURWAAT) रिखणीखाल ब्लाक में सन 2006 से अन्य कार्यों के अतिरिक्त शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है. इसके अंतर्गत कुलानीखाल, खनेताखाल, रिखणीखाल, टकोलीखाल एवं कर्तिया इन्टर कॉलेज में प्रत्येक वर्ष संस्था 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करती है, तथा व्यावसायिक शिक्षा के लिए प्रोतसाहित भी करते और अनुदान भी प्रदान करती है। शुरवात फाउंडेशन ने केदारनाथ आपदा के बाद 2013 से 2016 तक 3 दूरस्थ गांवो में 14 कोऑपरेटिव चला के 250 से जायदा परिवारों लोगों को रोज़गार प्रदान करने की कोशिश की ये सारी कोऑपरेटिव आज भी लोगों को रोज़गार मुहैय्या करा है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रो के विधार्थियों के शेक्षिक एवं बौद्धिक विकास तथा ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक एवं सामजिक विकास के लिए शुरवात फाउंडेशन प्रतिबद्द है.

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

PM मोदी शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे, कई...

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें विकसित भारत से जुड़े दृष्टिकोण...

मजबूरी का फायदा उठाकर कर्ज में फंसाने वालों से निपटेगा सुप्रीम कोर्ट

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ‘शाइलॉकियन दृष्टिकोण’ वाले कर्जदाताओं के बढ़ते खतरे से निपटने का फैसला किया है। बिना लाइसेंस के धन उधार देने...

37 डिप्टी एसपी को पदोन्नति का तोहफा

0
लखनऊ : राज्य सरकार ने 37 डिप्टी एसपी को एडिशनल एसपी के प्रोन्नत करने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। बीते दिनों वर्ष...

सरकारी स्कूलों से जाति/समुदाय के नाम हटाए सरकार’, मद्रास हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को...

0
चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों से जाति/समुदाय के नाम हटाने को कहा है। हाईकोर्ट ने...

फाइलों के निस्तारण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही...

0
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि ई-ऑफिस पोर्टल पर फाइलों की समीक्षा,...