देहरादून: कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। आज कोरोना के 170 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, दो लोगों की मौत हो गई है।
उत्तराखंड में एक्टिव केस अब एक हजार के नीचे 949 रह गए हैं। आज राजधानी देहरादून में एक बार फिर सबसे ज्यादा देहरादून 63, हरिद्वार 17, पौड़ी 11, उतरकाशी 12, टिहरी में 01, बागेश्वर में 02, नैनीताल 04, अलमोड़ा में 25, पिथौरागढ़ 07, उधमसिंह नगर 02, रुद्रप्रयाग में 05, चंपावत 14 और चमोली में 07 नए मामले सामने आए हैं।