10.1 C
Dehradun
Tuesday, January 14, 2025

जल्दी नई वेब सीरीज और फ़िल्मों में दिखेंगी अल्मोड़ा की वादियाँ |Postmanindia

अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लोकेशन तलाशने बॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक सौरभ शुक्ला उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद आये हुए हैं. सौरभ शुक्ला कहते हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ आपका हमेशा खुले दिल से स्वागत करते है. जब कभी भी समय मिलता है वह उत्तराखंड दर्शन के लिए चले आते हैं. इससे पहले भी कई बार वह दोस्तों और परिवार के साथ उत्तराखंड आ चुके हैं. पहली बार अल्मोड़ा आए निर्देशक व अभिनेता सौरभ शुक्ला ने कहा कि प्रकृति ने पूरे उत्तराखंड पर भरपूर सौंदर्य लुटाया है. जिसके चलते पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड विश्व प्रसिद्ध है. धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से यहां कई ऐसे खूबसूरत स्थान हैं जहां प्रकृति के सभी नजारे देखने को मिलते हैं. मिलनसार लोगों का प्रेम अक्सर उन्हें यहां खींच लाता है. सौरभ शुक्ला ने शनिवार को अल्मोड़ा के मल्ला महल और रानी महल का भी भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इन भवनों का जीर्णोद्धार कर धरोहर और संस्कृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं. इसके लिए स्थानीय प्रशासन बधाई के पात्र हैं. साथ ही धरोहर के संरक्षण और सौंदर्यकरण के लिए सौरभ शुक्ला ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात कर उन्हें कुछ सुझाव दिए.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड नया हब बन रहा है. प्रदेश की लोकेशन में फिल्म निर्माताओं की बढ़ रही इस रुचि को प्रोत्साहित कर उत्तराखंड में शूटिंग को आसान बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है. जिससे उत्तराखंड की लोकेशन में शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही प्राचीन भवनों का जीर्णोद्धार कर हम उन्हें पर्यटन के लिए खोलने का प्रयास कर रहे हैं. जिस पर सभी जिलों में काम चल रहा है. जिससे उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के भी अवसर सृजित किए जा सकें. साथ ही देश-दुनिया के पर्यटकों को उत्तराखंड दर्शन का एक यादगार और सफल अनुभव हो.

जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदोरिया ने कहा कि निर्देशक सौरभ शुक्ला पहली बार अल्मोड़ा आये तो उन्हें यहां की लोकेशन शूटिंग के लिए काफी अनुकूल लगी. सौरभ शुक्ला ने यहां के कई स्थानों को अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए चिन्हित भी किया. उन्होंने कहा हमें उम्मीद हैं कि आने वाले दिनों में बालीवुड के अन्य निर्देशक व अभिनेता भी अल्मोड़ा अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आयेंगे. जिससे यहां के टूरिज्म को एक नई पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना के 619 नए मामले, 16 मरीज़ों की मौत

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

पीएम मोदी लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल, लोगों से की बातचीत

0
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, लोगों ने भी गर्मजोशी...

15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

0
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है। इस तिथि पर मनाए जाने वाले...

सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाए जाने का मुख्यमंत्री...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर चल रही तैयारी के बीच राज्य में प्रदेशवासियों से सामूहिक रूप से देवभूमि आ...

नाग एमके-2 का हुआ सफल परीक्षण, दुश्मन के टैंकों को निशाना बनाएगी स्वदेशी एंटी-टैंक...

0
जैसलमेर (राजस्थान): स्वदेशी टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल नाग का दूसरा संस्करण ‘नाग एमके 2’ अब नई ताकत से दुश्मन के टैंकों को नष्ट करेगी।...

भाजपा ने 18 जिलाध्यक्षों के नाम किए घोषित

0
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को इसे लेकर कई नियुक्ति...