23.4 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025


spot_img

स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक 10 से 16 जनवरी तक होगा आयोजित, उद्यमिता और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) 10 जनवरी से 16 जनवरी तक स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन कर रहा है। इसी महीने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस भी मनाया जाता है। इस लेख में हम स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक को मनाने के उद्देश्य, कार्यक्रम और भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में जानेंगे।

इसका उद्देश्य

स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक, 2023 का उद्देश्य 10 से 16 जनवरी के दौरान पूरे देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों को शामिल करना और भारत में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है। स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक में उद्यमियों, इच्छुक उद्यमियों लिए नॉलेज शेयरिंग सत्रों के आयोजन होगा। इन सत्रों में सरकारी अधिकारियों, इन्क्यूबेटरों, कॉरपोरेट्स और निवेशकों जैसे स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों को शामिल किया जाएगा।

75 से अधिक स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में, देश भर में स्टार्टअप समुदाय को शामिल करके उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 75 से अधिक स्थानों पर स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में महिला उद्यमियों के लिए समर्पित कार्यशालाएं, इनक्यूबेटरों का प्रशिक्षण, परामर्श कार्यशालाएं, क्षमता निर्माण कार्यशालाएं, स्टार्टअप पिचिंग सत्र आदि शामिल हैं।

राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाने के लिए DPIIT 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार, 2022 के विजेताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों, उप-क्षेत्रों और श्रेणियों में स्टार्टअप्स और पारिस्थितिकी तंत्र के समर्थकों द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्टता को मान्यता देगा और पुरस्कृत करेगा।

विश्व का तीसरा स्टार्टअप इकोसिस्टम

पिछले कुछ दिनों में भारत स्टार्टअप्स के लिये ‘हॉटस्पॉट’ बन के उभरा है। 108 यूनिकॉर्न के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है। देश में 2016 में 471 स्टार्टअप थे जो 2023 में बढ़कर 86,456 हो गए। 6 वर्षों में भारत में स्टार्टअप्स की संख्या में 15,000% से ज्यादा की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। देश में 5 मई 2022 तक 100 से अधिक यूनिकॉर्न थे जिनका कुल मूल्‍यांकन 332.7 अरब डॉलर था।

स्टार्टअप्स ने लाखों को रोजगार दिया

देश की उभरती जरूरतों के अनुरूप आज स्टार्टअप इनोवेशन आर्थिक सुधारों और विकास के इंजन बन गए है। स्टार्टअप आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। देश में स्टार्टअप कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह के प्रोग्राम चला रही है। यही वजह है कि आज देश के स्टार्टअप लाखों युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं। केंद्र सरकार के आंकड़े के मुताबिक स्टार्टअप्स ने देश में 8 लाख 88 हजार से ज्यादा नौकरियां सृजित की हैं।

सरकार का प्रोत्साहन

स्टार्टअप इंडिया अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी 2016 को हुआ था। DPIIT ने स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के साथ ही 75 हजार से अधिक स्टार्टअप को मान्यता दी है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने हाल ही में MAARG पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल स्टार्टअप इंडिया का एक हिस्सा है। इसमें एक्सपर्ट, उद्योग विशेषज्ञों, सफल स्टार्टअप संस्थापकों, निवेशकों के साथ ही विश्व स्तरीय सलाहकारों और विशेषज्ञों से जुड़ने का अवसर मिल सकता है।

भारत हमेशा से ही स्टार्टअप का समर्थक रहा है और सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्टार्टअप को प्रोत्साहित करती रही है। इसी कड़ी में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के साथ-साथ राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस को मनाने के लिए ही स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा भारत की G20 अध्यक्षता के तहत, स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की स्थापना की गई है। स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की स्थापना से नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा और बदलते वैश्विक परिदृश्य में स्टार्टअप्स की भूमिका को मान्यता मिलेगी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच जापान रवाना हुए पीएम मोदी, कहा- रणनीतिक और वैश्विक...

0
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान और चीन के पांच दिवसीय दौरे रवाना हो गए। पीएम मोदी के दौरे का मुख्य...

भारत और कनाडा ने नियुक्त किए उच्चायुक्त, दिनेश पटनायक व क्रिस्टोफर कूटर पर बड़ी...

0
नई दिल्ली। भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वे 1990 बैच के...

हिमाचल में बनीं संक्रमण, बुखार और बीपी समेत 54 दवाओं के सैंपल फेल; बाजार...

0
सोलन: सोलन/बद्दी में बनीं 54 दवाओं समेत देशभर की 143 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। जुलाई माह के अगस्त में आए ड्रग...

‘RSS नहीं बताएगा कि ट्रंप से कैसे निपटे सरकार’, अमेरिकी टैरिफ पर भागवत की...

0
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि संघ सरकार को यह नहीं बताएगा कि उसे अमेरिका के...

शिक्षकों को मिलेगा अंतरिम प्रमोशन का लाभः डॉ. धन सिंह रावत

0
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की वरिष्ठता विवाद से उपजी परिस्थितियों के चलते सरकार अब शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन का लाभ देगी।...