24.2 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024

उत्तराखंड में बढ़ने लगा ब्लैक फ़ंगस का खतरा, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी |Postmanindia

कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे और बेबस होते हालातों के बीच ब्लैक फंगस की दस्तक ने सभी को चिंता में डाल दिया है. भारत में अब तक ब्लैक फंगस के दो सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अब तक हुए अध्ययनों के बाद डॉक्टरों का मानना है कि इस घातक बीमारी के लक्षणों को हल्के में लेना जान पर भारी पड़ सकता है. देश के अलग अलग राज्यों के अस्पतालों में पिछले कुछ समय से एक रहस्यमय संक्रमण के मामले देखे जा रहे हैं, इसे ब्लैक फंगस बताया जा रहा है.

क्या है ब्लैक फंगस

म्यूकोर्मिकोसिस को काला कवक के नाम से भी पहचाना जाता है. इसका संक्रमण नाक से शुरू होता है और आंखों से लेकर दिमाग तक फैल जाता है. इस बीमारी में में कुछ गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए उनकी आंखें तक निकालनी पड़ती है. इस फंगस को गले में ही शरीर की एक बड़ी धमनी कैरोटिड आर्टरी मिल जाती है. आर्टरी का एक हिस्सा आंख में रक्त पहुंचाता है. फंगस रक्त में मिलकर आंख तक पहुंचता है. कई गंभीर मामलों में मस्तिष्क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकता है.

लक्षणों पर नहीं किया गौर तो स्थिति हो सकती है गंभीर फंगल इंफेक्शन से गाल की हड्डी में एक तरफ या दोनों दर्द हो सकता है. यह फंगल इंफेक्शन के शुरुआती लक्षण है. विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे ब्लैक फंगल इंफेक्शन किसी व्यक्ति को अपनी चपेट में लेता है, तो उसकी आंखों पर भी प्रभाव पड़ सकता है. इसके कारण आंखों में सूजन और रोशनी भी कमजोर पड़ सकती है. फंगल इंफेक्शन मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है, जिससे भूलने की समस्या, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं आ सकती हैं.

इसे श्लेष्मा (म्यूकोर्मिकोसिस) के नाम से जाना जा रहा है. इस संक्रमण की वजह से खास कर कोविड मरीजों की स्थिति गंभीर हो रही है. डायबिटीज से पीड़ित कोविड-19 रोगियों को जिन्हें इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया जा रहा है, उनमें म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस से प्रभावित होने की आशंका अधिक होती है. म्यूकोर्मिकोसिस बीजाणु मिट्टी, हवा और यहां तक कि भोजन में भी पाए जाते हैं, लेकिन वे कम विषाणु वाले होते हैं और आमतौर पर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं. कोविड-19 से पहले इस संक्रमण के बहुत कम मामले थे. अब कोविड के कारण बड़ी संख्या में इसके मामले सामने आ रहे हैं.

घातक संक्रमण से बचाव के लिए यह बरतें सावधानी

  • धूल भरे निर्माण स्थलों पर जाने पर मास्क का प्रयोग करें.
  • मिट्टी (बागवानी), काई या खाद को संभालते समय जूते, लंबी पतलून, लंबी बांह की कमीज और दस्ताने पहनें.
  • साफ-सफाई व व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें.
  • कोविड संक्रमित मरीज के डिस्चार्ज के बाद और मधुमेह रोगियों में भी रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी करें.
  • स्टेरॉयड का सही समय, सही खुराक और अवधि का विशेष ध्यान दें.
  • ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान ह्यूमिडिफायर के लिए स्वच्छ, जीवाणु रहित पानी का उपयोग करें.
  • फंगल का पता लगाने के लिए जांच कराने में संकोच न करें.
  • नल के पानी और मिनरल वाटर का इस्तेमाल कभी भी बिना उबाले न करें.

यह भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट, आम श्रद्धालुओं के लिए पाबंदी जारी

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

विजलेंस ने आबकारी निरीक्षक को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

0
देहरादून। विजलेन्स उत्तराखण्ड द्वारा लगातार दूसरे दिन भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही करते हुए कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को रू0 30,000 रिश्वत...

केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविकाः सीएम

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर...

ममता सरकार के खिलाफ जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन पर, मांगे पूरी ना होने पर...

0
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार रात से आमरण अनशन की घोषणा की है। मालूम...

झारखंड भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, 5 लाख नौकरी और महिलाओं को 2100...

0
रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा झारखंड ने अपना चुनावी घोषणापत्र 'पांच प्रण' जारी किया है। जिसमें युवाओं और महिलाओं के...

9 महीनों में 723 माओवादियों ने किया सरेंडर, 202 मारे गए तो 812 पहुंचे...

0
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय की रणनीति से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिल रही है। इस साल अभी तक...