28.2 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025

मंत्री ने आंचल दूध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय सम्बन्धी कार्ययोजना की समीक्षा की

देहरादून। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में नवनियुक्त 12 राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। उन्होंने नवनियुक्त राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षकों को बधाई देते हुए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने को कहा। इसके बाद मंत्री ने आंचल दुग्ध की कार्ययोजना के सम्बन्ध में सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक ली तथा प्रदेश मे आंचल दुग्ध उर्पाजन व आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय सम्बन्धी कार्ययोजना की समीक्षा भी की।
बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आंचल दुग्ध संघों के उपार्जन एवं विक्रय की कार्ययोजना की जानकारी मंत्री श्री बहुगुणा को दी गई। बैठक में मंत्री द्वारा विगत वित्तीय वर्षों की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश में आंचल दुग्ध उपार्जन में हुई वृद्धि पर सन्तोष व्यक्त किया गया। वहीं आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के कम विक्रय पर असन्तोष व्यक्त करते हुए दुग्ध संघों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियो की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रदेश में आंचल दुग्ध उत्पादों के विक्रय कार्यों पर विशेष ध्यान दें ताकि आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का अधिक से अधिक विक्रय हो सके। उन्होंने दुग्ध संघ के प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि वे आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय कार्यों में हीला-हवाली बरतने वाले अपने अधीनस्थ स्टाफ को तीन माह का समय देते हुए कार्यशैली में सुधार हेतु तत्काल ही नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें। यदि हीला-हवाली बरतने वाले अधीनस्थ स्टाफ द्वारा अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
मंत्री ने दुग्ध संघ के अध्यक्षों एवं अधिकारियों को आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय हेतु 6 माह का विक्रय लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने पर जोर दिया तथा कहा कि आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की 6 माह की विक्रय प्रगति रिपोर्ट उनके(मंत्री) के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि उन्हें आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के व्रिेक्रय की प्रगति की जानकारी मिल सके। मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों के अधिक से अधिक विक्रय हेतु उनके प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाय। जगह-जगह पर होर्डिंग्स स्थापित किय जायें।
मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में चल रही शीतकालीन यात्रा के दौरान भी यात्रा स्थलों एवं मार्गों पर स्थित दुकानों में आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनायी जाय वहीं प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा तथा आदि कैलाश यात्रा के दृष्टिगत यात्रा स्थलों एवं मार्गों पर स्थित दुकानों में आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनायी जाय ताकि पर्यटकों को भी आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हो सके। बैठक में दुग्ध विकास के सचिव बीवीआरसी पुरूषोत्तम, अपर सचिव सुरेश चन्द्र जोशी, दुग्ध संघों के अध्यक्ष, निदेशक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

आम लोगों के विश्वास का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों की आकांक्षाओं को भी...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चैक, देहरादून में सी.एस.सी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम...

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया...

0
देहरादूून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण देने की...

भारत-आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, पांच साल के लिए बनी नई कार्य...

0
कुआलालंपुर: भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मलेशिया में भारत-आसियान बैठक की सह-अध्यक्षता की। वहीं भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग...

पीएम PM मोदी के विदेश दौरे की आलोचना करने पर CM मान को केंद्र...

0
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं की आलोचना को...

यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी, अब आरक्षण तय करने...

0
लखनऊ: अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू कवायद के तहत ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो...