देहरादून: राजधानी देहरादून में रविवार को बदरी केदार विकास समिति द्वारा सांस्कृतिक का आयोजन किया जा रहा है इस इस दौरान समिति द्वारा वार्षिक स्मारिका गढ़ नंदिनी का विमोचन किया जाएगा। यह आयोजन रविवार 25 दिसंबर शाम 4:00 बजे से कम्युनिटी हॉल डिफेंस कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में लोक गायक सौरव मैठाणी की टीम द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में रियर एडमिरल ओ पी एस राणा, ओम प्रकाश भट्ट एवं उदय रावत को बनाया गया है।
कार्यक्रम में बार काउंसलिंग ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान और राजवीर सिंह बिष्ट को आमंत्रित अतिथि के रूप में बुलाया गया है। समिति के सचिव मुकेश राणा ने बताया कि इस आयोजन के जरिए बदरी केदार क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति एक मंच पर देखने को मिलेगी। राणा ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश सीमांत क्षेत्रों के सामाजिक विकास और संस्कृति को आगे बढ़ाना है।