देहरादून: उत्तराखण्ड में धामी सरकार ने द्वारा वीरता पुरस्कार (चक श्रृंखला) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में सचिव सैनिक कल्याण ने आदेश जारी कर दिए हैं आदेश के अनुसार वीरता पुरस्कार (चक श्रृंखला) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में श्री राज्यपाल महोदय शासनादेश निर्गत होने की तिथि से सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
“वीरता पुरस्कार (चक श्रृंखला) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा के सापेक्ष होने वाले व्यय का नियमानुसार भुगतान / प्रतिपूर्ति सैनिक कल्याण विभाग द्वारा परिवहन निगम को किए जाने की शर्त के अधीन उक्त सुविधा का लाभ प्रदान किया जाता है।उक्तानुसार लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली उक्त निःशुल्क यात्रा सुविधा के सापेक्ष होने वाले व्यय का भुगतान सैनिक कल्याण विभाग द्वारा परिवहन निगम को किया जायेगा।