देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को कई संगठन अपनी मांगों के लिए विधानसभा कूच करेंगे। वहीं महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज महंगाई से जनता त्रस्त है। पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।
विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन विधानसभा कूच करेगा। भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान के कार्यकर्ता भी गुरुवार को विधानसभा कूच करेंगे। इस दौरान हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की जाएगी।