उत्तराखंड के दूरवर्ती चमोली जिले के मुख्यालय में स्थित गोपेश्वर जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका ने व्यापारियों को आवंटित दुकान एवं पत्रकारों को आवंटित आवास को सील कर दिया है. व्यापारियों का आरोप है कि उनके द्वारा बीते दिनों जिला प्रशासन का विरोध किया गया जिसके बाद उन जिला प्रशासन द्वारा बिना किसी जानकारी के एकाएक कार्रवाई की गई है. व्यापारियों का यह भी कहना है कि कुछ समय पहले डीएम चमोली का व्यापार मंडल द्वारा पुतला फूंका गया था, इसके साथ ही होमगार्ड को निलंबन करने के समय भी कुछ पत्रकारों द्वारा यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसके बाद से जिला प्रशासन इस तरीके की कार्यवाही कर रहा है.
वहीं प्रशासन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार कुछ दुकानों का लॉकडाउन के कारण लंबे समय से किराया नहीं दिया गया है जिस पर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई.