पौड़ी: उत्तराखंड के वीर सपूत हमेशा आगे बढ़े और देश की रक्षा में अपनी जान की भी परवाह नहीं की। ऐसे वीर सपूतों को हम सलाम करते हैं। एक बुरी खबर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से है।
आपको बता दें कि सियाचिन में गांव धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए हैं। बेटे की शहादत की खबर से परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर है।