20.1 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025

ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की दी चेतावनी

वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे रूस पर प्रतिबंधों के दूसरे चरण को लागू करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप के इस बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यूक्रेन युद्ध को लेकर अब और कड़ा रुख अपना सकते हैं। उनका यह बयान रूस की तरफ से यूक्रेन पर किए गए एक बड़े हवाई हमले के बाद सामने आया है।
व्हाइट हाउस में जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वे रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के दूसरे चरण पर बढ़ने के लिए तैयार हैं? इस पर ट्रंप ने संक्षेप में जवाब दिया, हां, मैं तैयार हूं। ट्रंप पहले भी रूस और उसके तेल खरीदारों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी देते रहे हैं, लेकिन अब तक उन्होंने इन्हें टाल रखा था, क्योंकि वह बातचीत के जरिये हल तलाशना चाहते थे।
हालांकि, उनके हालिया बयान से यह साफ हो गया है कि अमेरिका रूस के खिलाफ आक्रामक रुख अपना सकता है। गौरतलब है कि ट्रंप ने पद संभालते समय दावा किया था कि वे यूक्रेन युद्ध को जल्दी खत्म कर देंगे। लेकिन संघर्ष जारी रहने से उनकी नाराजगी और बढ़ गई है। अब देखना होगा कि प्रतिबंधों के दूसरे चरण में अमेरिका किन नए कदमों का ऐलान करता है।
शांति प्रयासों के बीच रूस ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। 800 ज्यादा से ड्रोन और मिसाइलों से राजधानी कीव के मंत्रिपरिषद भवन समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया, जिसमें एक नवजात समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस हमले में मंत्रिपरिषद भवन में आग लग गई। यह पहली बार है, जब किसी सरकारी प्रतिष्ठान पर हमला किया गया है।
यह इमारत यूक्रेन के मंत्रिमंडल का मुख्यालय है, जहां उसके मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं। रूसी हमले के बाद इमारत के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि कीव में सरकारी इमारत के अलावा अन्य शहरों में रिहायशी अपार्टमेंट को निशाना बनाया। कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने 805 ड्रोन और 13 मिसाइलों से कीव समेत कई शहरों पर हमला किया। हालांकि, यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने 751 ड्रोन और चार मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने कहा, पहली बार दुश्मन के हमले से किसी सरकारी इमारत को नुकसान पहुंचा है। हम इमारतों को दोबारा बना लेंगे, लेकिन खोई हुई जानें वापस नहीं आ सकतीं। दुनिया को इस विनाश का जवाब सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि काम से देना होगा। प्रतिबंधों को और मजबूत करने की जरूरत है, खासकर रूसी तेल और गैस के खिलाफ।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...

विश्व धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्टूबर को होगी शीतकाल के लिए बंद

0
चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी इन दिनों बर्फ से लकदक बनी है। आलम यह है कि विभिन्न प्रजाति के फूलों के लिए प्रसिद्ध...

हर जिले में ऐसे स्वास्थ्यकर्मी तैयार होंगे जो आपदाग्रस्त लोगों के मन के घाव...

0
देहरादून। पिछले कुछ समय से उत्तराखंड लगातार प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है । कहीं भूस्खलन, कहीं बादल फटना तो कहीं अत्यधिक वर्षा...

ग्राफिक एरा में मीडिया, समाज और विज्ञान पर राष्ट्रीय सम्मेलन, विशेषज्ञों ने मीडिया...

0
देहरादून। ग्राफिक एरा में प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावी संचार और सामुदायिक सहयोग की निर्णायक भूमिका पर गहन मंथन हुआ। विशेषज्ञों ने न केवल मीडिया...

राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी। बैठक में महिला...