देहरादून: सात अक्टूबर को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जुटेंगे। उत्तराखंड में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई बड़े चेहरे उत्तराखंड आएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होने के बाद सीएम योगी बाबा केदार के धाम केदारनाथ भी जा सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम के विधिवत पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सीएम योगी के संभावित केदारनाथ दौरे को देखते हुए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन इस बार उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में होना है। जिसके लिए गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को बैठक का न्योता दिया गया है। चारों राज्यों के मुख्यमंत्री 18 नए एजेंडों पर चर्चा करेंगे।